जिला पंचायत मुंगेली में लेखा सह एम.आई. एस. सहायक के रिक्त पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" अंतर्गत मुंगेली जिले के जनपद पंचायत लोरमी में रिक्त संविदा पद की पूर्ति के संबंध में -
मिशन संचालक, SRLM, विकास आयुक्त कार्यालय, SRLM प्रकोष्ठ विकास भवन, सेक्टर 19, द्वितीय तल, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक/3357/वि-6/NRLM/HR&A/2025 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 17-01-2025 |
उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" जिला मुंगेली के जनपद पंचायत लोरमी में रिक्त संविदा पद की भर्ती हेतु विज्ञापन संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है उपरोक्त विज्ञापन को जिला मुंगेली की वेबसाईट www.mungeli.gov.in में अपलोड किया जाना है।
department name
कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली (छ.ग.) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन “बिहान”
post name
लेखा सह एम.आई. एस. सहायक
number of posts
कुल पदों की संख्या - 1 पद
eligibility
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
अनुभव -रनातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय / अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित /शारान से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव ।
salary details
वेतन 23350/- है
age limit
21 से 35 वर्ष तक
application last date
दिनांक 28/03/2025 तक आवेदन करें ।
how to apply
जिला पंचायत मुंगेली के जनपद पंचायत लोरमी में लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र दिनांक 10/03/2025 से 28/03/2025 सायं 5.00 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुंगेली, जिला मुंगेली (छ0ग0) पिन कोड 495334 के नाम से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
selection process
जिला प्रशासन मुंगेली के वेबसाइट www.mungeli.gov.in, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' की वेबसाइट www.bihan.gov.in से अवलोकन / डाउनलोड किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.mungeli.gov.in, में प्रकाशित किया जावेगा।