राजनांदगांव में सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए कुल 98 पदों की नई वेकेंसी
भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति, चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगाँव, (छत्तीसगढ़) के विज्ञापन कमांक 1042/ चिकि./स्था./2025 राजनांगॉव, दिनांक 05/03/2025 में आंशिक संशोधन करते हुऐ सीनियर रेसीडेंट, जनरल मेडिसीन विभाग रिक्त पद-05 (2UR, 10BC, 1ST, 1SC) एवं प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग रिक्त पद-02 (1UR-PH, 1ST) पढ़ा जावें। विज्ञापन क्रमांक 1042/ चिकि./स्था./ 2025 राजनांगॉव, दिनांक 05/03/2025 के अन्य विज्ञापित पद यथावत रहेगा।
भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव (छ.ग.) के निम्नलिखित विभागों में Professor, Associate Professor, Assistant Professor, Senior Resident एवं Demonstrator के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में "वॉक इन इन्टरव्यू" का प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को एवं अवकाष होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जावेगा। वर्तमान में विभागों के रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है:-
0 Comments