दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा में रिक्त पदों पर भर्ती
दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जिला बलौदाबाजार भाटापारा में चल रहे बी.एस.सी. (कृषि) पाठयक्रम में अध्यापन कार्य हेतु निम्न विषयो में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है:-
department name
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय दाऊ कल्याण सिंह
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र
भाटापारा - 493 118 (छ.ग.)
post name
अतिथि शिक्षक
एग्रीकल्चरल स्टेटिसटिक्स एण्ड मेथेमेटिक्स
एग्रीकल्चरल इकानॉमिक्स
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद
eligibility
Master degree
NET (National Eligibility Test)
salary details
ऐसे अतिथि शिक्षक जो पीएच.डी. उत्तीर्ण है, उन्हें मानदेय 1,800/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 40,000/- रू. प्रतिमाह) दिया जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।
ऐसे अतिथि शिक्षक जो नेट परीक्षा उत्तीर्ण है किन्तु पीएच.डी. उत्तीर्ण नहीं है उन्हें मानदेय 1,500/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 36,000/- रू. प्रतिमाह) दिया जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।
अतिथि शिक्षकों जो पीएच.डी. एवं नेट परीक्षा उत्तीर्ण नही है उन्हें मानदेय 1,200/-रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 26,000/- रू. प्रतिमाह) दिया जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया ।
age limit
सीमा :- अंशकालीन शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी किन्तु इसी प्रकार की छूट मिलाकर अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होगी। छत्तीगढ़ शासन द्वारा आयु की अधिकतम सीमा में यदि वृद्धि अथवा संशोधन किया जाता है तो वे प्रावधान अतिथि शिक्षको के लिए लागू होगें ।
application last date
आवेदन दिनांक 24.03.2025 तक प्रेषित करें ।
how to apply
इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा एवं समस्त दस्तावेज (Single PDF File) dkscars@rediffmail.com पर दिनांक 24.03.2025 तक प्रेषित करें ।
selection process
चयनित अतिथि शिक्षक का कार्यकाल एक वर्ष होगा अथवा पद पर नियमित नियुक्ति होने तक जो भी पहले होगा रखा जावेगा। आवेदन पत्रों के संवीक्षण (Scrutiny) के बाद पात्र आवेदको को साक्षात्कार हेतु सूचना दी जावेगी ।
सूची के अनुसार उम्मीदवार 01.04.2025 को कृषि महाविद्यालय रायपुर में साक्षात्कार हेतु प्रातः 11.00 बजे उपस्थित होना होगा ।
साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेजों की मूलप्रति व स्व-सत्यापित छायाप्रति साथ लावें ।
साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थीयों को किसी भी प्रकार यात्रा भत्ता नहीं दिया जावेगा ।
अतिथि शिक्षक को समय समय पर महाविद्यालय की शैक्षणिक, परीक्षा, प्रयोगशाला आदि गतिविधियों में निर्देशानुसार कार्य करना होगा ।
अतिथि शिक्षकों की विस्तृत नियमावली विश्वविद्यालय की वेबसाइट से (कमांक /स्था. -04/नस्ती क.-49/2022/2731 रायपुर दिनांक 01.08.2022 एवं कमांक/स्था.-04/नस्ती क.-49/2024/5420 रायपुर दिनांक 21.11.2024) देखा जा सकता है ।
0 Comments