जिला पंचायत मुंगेली छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती
जिला मुंगेली में रिक्त 2 पदों को भरने के के लिए छत्तीसगढ़ के संचालक पंचायत संचालनालय अटल नगर, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / पंचा. / RGSA/144B /2025/771 अटल नगर, नवा रायपुर, दिनांक 20.03.2025 के तहत राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजनांतर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र मुंगेली में नीचे उल्लेखित जिला स्तर के स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र दिनांक 25.04.2025 समय शायं 5:00 बजे तक आमंत्रित किए जाते है।
department name
कार्यालय जिला पंचायत जिला मुंगेली (छ.ग.)
post name
संकाय सदस्य
31,750 एकमुश्त
1. मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रामीण विकास प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण।
2. कम से कम 01 वर्ष का शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कियान्वयन का कार्य अनुभव।
लेखापाल
25400 एकमुश्त
1. मान्यता प्राप्त संस्थान से वाणिज्य विषय में स्नातक डिग्री में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण।
2. टैली कार्य का प्रमाण पत्र।
3. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान में 02 वर्ष का लेखापाल एवं समकक्ष पद का अनुभव।
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद, प्रत्येक के लिए 1 पद
application last date
दिनांक 25.04.2025 तक आवेदन भेजें ।
how to apply
दिनांक 25.04.2025 तक विभाग के कार्यालय के पते में आवेदन डाक से भेजें ।
0 Comments