jila panchayat surajpur recruitment vacancy 2025 for graduate and post graduate

कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर में स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण के लिए रिक्त पदों में भर्ती

जिला पंचायत सूरजपुर के लिए स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु जारी मार्गदर्शिका एवं छ०ग० सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम, 2012 (यथा संशोधित) में वर्णित प्रावधानों के तहत संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता एवं योग्यता रखने वाले छ०ग० राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनॉक 22.04.2025 को सायं 05:30 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से स्वीकार किए जावेंगे। ऐसे आवेदक जो दोनो पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे। व्यक्तिगत रूप से या अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा । :-


jila panchayat surajpur recruitment vacancy 2025 for graduate and post graduate


department name

कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर, जिला सूरजपुर (छ०ग०)

post name

सहायक जिला समन्वयक (एडीपीएम) (Revamped आरजीएसए)

संकाय सदस्य, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 2, प्रत्येक में 1 पद 

eligibility

स्नातक एवं स्नातकोत्तर 

salary details

उपरोक्त संविदा सेवा में योजना के दिशा निर्देश अनुसार निर्धारित मासिक एकमुश्त वेतन देय होगा, इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, मंहगाई भत्ता, क्षतिपूर्ति भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, इत्यादि नहीं दिया जायेगा।

age limit

45 वर्ष 

application last date

दिनांक 20. 04.2025 तक आवेदन भेजें ।

how to apply

उक्त रिक्त पद पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में दिनाँक 20. 04.2025 से दिनॉक 20.04.2025 तक स्वीकार किए जावेंगे । समस्त शैक्षणिक एवं अनुभव संबंधी दस्तावेज (स्व-प्रमाणित) की प्रति सहित पंजीकृत / स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनाँक 22.04.2025 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर, छ०ग० की ओर प्रेषित किया जावे । 

selection process

राज्य एवं जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जावेगा एवं 01 पद के विरुद्ध 10 प्रतिभागियों को कौशल परीक्षा के लिए तथा उनमें से 01 पद के विरूद्ध 05 प्रतिभागियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा। तद्योपरांत निर्धारित अर्हता के प्राप्तांकों में कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी।

मूल प्रमाण पत्रों की जांच / कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा / साक्षात्कार के उपरांत सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक की नियुक्ति का आदेश संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा। शेष आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा एवं पद रिक्त होने पर उसी प्रतीक्षा सूची से भरा जावेगा। प्रतीक्षा सूची एक वर्ष के लिए मान्य होगी।



Post a Comment

1 Comments

  1. अभी निकली है भर्ती उसके बारे में भी जानकारी दीजिए। https://cgtrendnews.in/

    ReplyDelete