शिक्षा विभाग मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में रिक्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की वेकेंसी

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ के 5 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक व्याख्याता प्रधान पाठक शिक्षक व्यायाम शिक्षक सहायक शिक्षक ग्रंथपाल सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला एवं चौकीदार के कुल 56 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है जिसमे पदों के सम्बंधित सभी जानकारी को विभागीय पीडीएफ से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।


cg shiksha vibhag mohla manpur ambagarh chowki recruitment vacancy 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

व्याख्याता

प्रधान पाठक

शिक्षक

व्यायाम शिक्षक

सहायक शिक्षक

ग्रंथपाल

सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला

चौकीदार


पदों की संख्या -

व्याख्याता 17 पद

अनारक्षित 15 पद

अनुसूचित जाति 2 पद

प्रधान पाठक 2 पद

अनारक्षित 2


शिक्षक 16 पद

अनारक्षित 6

ओबीसी 3

अनुसूचित जाति 7


व्यायाम शिक्षक 3 पद

अनारक्षित 3


सहायक शिक्षक 13 पद

अनारक्षित 3

ओबीसी 1

अनुसूचित जाति 4

अनुसूचित जनजाति 5


ग्रंथपाल 2 पद

अनारक्षित 2


सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 2 पद

अनारक्षित 1

अनुसूचित जनजाति 1


चौकीदार 1 पद

अनारक्षित 1


पदों के लिए योग्यता -

व्याख्याता - स्नातकोत्तर + बीएड

प्रधान पाठक - स्नातकोत्तर + बीएड + टीईटी

शिक्षक - स्नातक + बीएड + टीईटी

व्यायाम शिक्षक - स्नातक + डीपीएड/बीपीएड

सहायक शिक्षक - हायर सेकेंडरी + डीएड/डीएलएड + टीईटी

ग्रंथपाल - बारहवीं + पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री/डिप्लोमा

सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला - बारहवीं जीव विज्ञान से

चौकीदार - आठवीं उत्तीर्ण


वेतन -

व्याख्याता 38100

प्रधान पाठक 35400

शिक्षक 35400

व्यायाम शिक्षक 35400

सहायक शिक्षक 25300

ग्रंथपाल 22400

सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 25300

चौकीदार 15600


उम्र सीमा -

शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा तय अधिकतम 35 वर्ष की आयु सीमा मान्य है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

शिक्षा विभाग की इस वेकेंसी में अंतिम तिथि 05/10/2025 है।


आवेदन कैसे करें -

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के लिए निकली वेकेंसी में दिनांक 05/10/2025 तक ऑनलाइन दिए गए लिंक से आवेदन करें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

सभी पदों के लिए सम्बंधित योग्यता के मार्कशीट का सत्यापन किया जायेगा एवं प्राप्तांको के प्रतिशत के आधार पर इंटरव्यू लेकर बी भर्ती किया जायेगा, जिसमे जिला चयन समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।


विभागीय सूचना

ऑनलाइन आवेदन लिंक