आईटीआई मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में रिक्त पदों पर भर्ती

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में ट्रेड कोपा, सीविंग टेक्नोलॉजी, ड्राईवर कम मैकेनिक में मेहमान प्रवक्ता के कुल 5 पदों में भर्ती के लिए दिनांक 08/10/2025 तक कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के पते पर स्पीड पोस्ट से दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों सहित आवेदन भेजें।

iti mohla manpur ambagarh chowki recruitment 2025


विभाग का नाम -

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी


पदों के नाम -

मेहमान प्रवक्ता 

ट्रेड कोपा

सीविंग टेक्नोलॉजी

ड्राईवर कम मैकेनिक


पदों की संख्या -

ट्रेड कोपा 3 पद

सीविंग टेक्नोलॉजी 1 पद

ड्राईवर कम मैकेनिक 1 पद


पदों के लिए योग्यता -

सभी ट्रेड में मेहमान प्रवक्ता के लिए दसवीं एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/ इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा


वेतन -

सभी व्यवसायों के मेहमान प्रवक्ता को 15 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

दिनांक 08/10/2025 तक मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी में निकली मेहमान प्रवक्ता भर्ती में आवेदन करें।


आवेदन कैसे करें -

अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के पते पर दिए गए प्रारूप में सभी दस्तावेजों सहित दिनांक 08/10/2025 तक आवेदन भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

आईटीआई मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के मेहमान प्रवक्ता भर्ती में सभी ट्रेड से सम्बंधित कौशल परीक्षा लिया जायेगा तथा इंटरव्यू एवं शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना