छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में रिक्त पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड में एडवाइजर जियोलॉजी के संविदा रिक्त 1 पद अनारक्षित के लिए भर्ती हेतु To, The Chief Engineer (HR) Chhattisgarh State Power Generating Company Limited, Shed No. – 3, Vidyut Sewa Bhawan Parisar, Dangania, के पते पर दिनांक 30/09/2025 तक डाक द्वारा आवेदन भेजें।
विभाग का नाम -
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड
पदों के नाम -
एडवाइजर जियोलॉजी
पदों की संख्या -
अनारक्षित 1 पद
ओबीसी
अनुसूचित जाति
अनुसूचित जनजाति
महिला
दिव्यांग
पदों के लिए योग्यता -
एडवाइजर जियोलॉजी पद में भर्ती के लिए जियोलॉजी में ग्रेजुएट डिग्री होना अनिवार्य है और 25 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
वेतन -
एडवाइजर जियोलॉजी पद के लिए
उम्र सीमा -
एडवाइजर जियोलॉजी पद में भर्ती के लिए उम्र सीमा 67 वर्ष होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि -
एडवाइजर जियोलॉजी पद में भर्ती के लिए दिए गए निर्देश के अनुसार निर्धारित पते पर दिनांक 30/09/2025 तक आवेदन भेजें।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 30/09/2025 तक एडवाइजर जियोलॉजी पद में भर्ती के लिए अपना आवेदन To, The Chief Engineer (HR) Chhattisgarh State Power Generating Company Limited, Shed No. – 3, Vidyut Sewa Bhawan Parisar, Dangania, के पते पर स्पीड पोस्ट से भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 2000
ओबीसी 2000
अनुसूचित जाति 2000
अनुसूचित जनजाति 2000
महिला 2000
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
एडवाइजर जियोलॉजी के संविदा पद में भर्ती के लिए ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन के अंको एवं अनुभव के अंकों के आधार पर मेरिट के अनुसार चयन किया जायेगा।
0 Comments