एम्स रायपुर छत्तीसगढ़ में नर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में “प्रोजेक्ट नर्स-II” और “डेटा एंट्री ऑपरेटर” के रिक्त पदों में भर्ती के लिए दिनांक 8 अक्टूबर 2025 और 13 अक्टूबर 2025 वाक इन इंटरव्यू रखा गया है जिसमे इच्छुक आवेदक सभी दस्तावेजों के छायाप्रति एवं मूल प्रति के साथ वाक इन इंटरव्यू स्थल न्यूनेटोलॉजी विभाग का कार्यालय न्यूनेटोलॉजी विभाग (गेट नंबर 5 से प्रवेश), कमरा नंबर 0398, बी ब्लॉक, पांचवीं मंजिल, नई प्रशासनिक भवन, गेट नंबर 5, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर, ताटीबांध, जीई रोड, रायपुर (छत्तीसगढ़): 492099 के पते पर निर्धारित समय में उपस्थित हो सकते हैं।
विभाग का नाम -
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
प्रोजेक्ट नर्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर
पदों की संख्या -
प्रोजेक्ट नर्स 2 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 पद
पदों के लिए योग्यता -
प्रोजेक्ट नर्स - तीन वर्षीय जीएनएम कोर्स
डाटा एंट्री ऑपरेटर - ग्रेजुएट डिग्री एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य अनुभव तथा कंप्यूटर कोर्स
वेतन -
प्रोजेक्ट नर्स के लिए वेतन 24 हजार रूपये महीना निर्धारित किया गया है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 29 हजार 200 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
प्रोजेक्ट नर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त संविदा पदों में भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 30 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
एम्स रायपुर में संविदा भर्ती के लिए प्रोजेक्ट नर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 8 अक्टूबर 2025 है।
आवेदन कैसे करें -
प्रोजेक्ट नर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा भर्ती के लिए एम्स रायपुर में Dr. Rohit Anand, Department of Neonatology (Entry through Gate No.5), Room No. 0398, B block, Fifth Floor, New Admin Building, Gate No.5, All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) Raipur, Tatibandh, GE Road, Raipur (C.G.): 492099 के पते पर दिनांक 8 अक्टूबर 2025 तक आवेदन भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
एम्स रायपुर के लिए प्रोजेक्ट नर्स एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों में चयन के लिए शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता कौशल परीक्षा एवं इंटरव्यू के के अंकों के आधार में मेरिट तैयार करके चयन सूची बनाई जाएगी। उसके बाद चयन सूची जारी करके नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

0 Comments