कृषि विभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए वेकेंसी

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में गेस्ट टीचर के संविदा भर्ती के लिए बीएससी एग्रीकल्चर हेतु 2 पदों में मास्टर डिग्री धारी एवं नेट क्वालिफाइड तथा पीएचडी धारक से दिनांक 14/10/2025 तक to DEAN, BTC College of Agriculture and Research Station, Sarkanda, Bilaspur (C.G.) 495001 के पते पर आवेदन डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से आवेदन मंगाया गया है।


krishi vibhag bilaspur chhattisgarh guest teacher bharti vacancy 2025


विभाग का नाम -

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

गेस्ट टीचर

(बीएससी एग्रीकल्चर)


पदों की संख्या -

अनारक्षित 2 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

कृषि महाविद्यालय में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए योग्यता - मास्टर डिग्री, नेट, पीएचडी


वेतन -

कृषि महाविद्यालय में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए वेतन प्रतिमाह 40 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि -

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र सरकंडा बिलासपुर में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 14/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

गेस्ट टीचर संविदा भर्ती के लिए कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र सरकंडा बिलासपुर में आवेदन दिनांक 14/10/2025 तक डीन, बीटीसी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च स्टेशन, सकरंडा, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) 495001 के पते पर कार्यालयीन समय में भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

गेस्ट टीचर संविदा भर्ती के लिए योग्यता अनुभव एवं कौशल परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा जिसमे किसी भी प्रकार का दबाव का अधिकार नहीं होगा तथा इस भर्ती के लिए नियमितीकरण हेतु किसी भी प्रकार के कोई नियम का प्रावधान नहीं है।


विभागीय सूचना