दिल्ली पुलिस एवं CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB में सब इंस्पेक्टर के 3073 रिक्त पदों में भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब इंस्पेक्टर के 3073 रिक्त पदों की भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक दिया गया है, तथा साथ ही भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए विभागीय पीडीएफ फाइल सूचना के साथ सभी जानकारी प्रदान की गई है जिसमे निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 16.10.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विभाग का नाम -
कर्मचारी चयन आयोग
दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस - CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB
पदों के नाम -
सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या -
कुल 3073 पद
दिल्ली पुलिस के लिए -
पुरुष 142 पद
अनारक्षित 63
ओबीसी 35
अनुसूचित जाति 19
अनुसूचित जनजाति 10
ईडब्ल्यूएस 15
महिला - 70 पद
अनारक्षित 32
ओबीसी 17
अनुसूचित जाति 09
अनुसूचित जनजाति 5
ईडब्ल्यूएस 7
CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB के लिए 2861 पद
पुरुष 2651
अनारक्षित 1082
ओबीसी 709
अनुसूचित जाति 404
अनुसूचित जनजाति 193
ईडब्ल्यूएस 263
महिला 210
अनारक्षित 88
ओबीसी 57
अनुसूचित जाति 30
अनुसूचित जनजाति 15
ईडब्ल्यूएस 20
पदों के लिए योग्यता -
दिल्ली पुलिस एवं CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता बैचलर डिग्री (स्नातक डिग्री) मांगी गई है।
वेतन -
सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): इस पद का पे-स्केल लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) है और यह ग्रुप ‘B’ (नॉन-गजेटेड), नॉन-मिनिस्ट्रियल श्रेणी में आता है। दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) - (पुरुष/महिला): इस पद का पे-स्केल लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) है और दिल्ली पुलिस इसे ग्रुप ‘C’ में वर्गीकृत करती है।
उम्र सीमा -
महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर पद में भर्ती के लिए छूट के बाद अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष होगी
आवेदन की अंतिम तिथि -
दिनांक 16.10.2025 तक एसएससी द्वारा महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर पद में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन कैसे करें -
दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब इंस्पेक्टर के 3073 पदों में भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) के अधिकारिक वेबसाइट पर दिनांक 16.10.2025 तक जल्दी से जल्दी कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 100 रूपये
ओबीसी 100 रूपये
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 100
चयन प्रक्रिया -
दिल्ली पुलिस एवं CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों भर्ती चयन के लिए कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा लिखित परीक्षा एवं मेडिकल फिटनेस लिया जायेगा। जिसके बाद दोनों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। तत्पश्चात बनाई गई मेरिट सूची के आधार पर चयन सूची जारी कर भर्ती पूरी की जाएगी।
0 Comments