दिल्ली पुलिस एवं CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB में सब इंस्पेक्टर के 3073 रिक्त पदों में भर्ती

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब इंस्पेक्टर के 3073 रिक्त पदों की भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसमे कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक दिया गया है, तथा साथ ही भर्ती प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए विभागीय पीडीएफ फाइल सूचना के साथ सभी जानकारी प्रदान की गई है जिसमे निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 16.10.2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Delhi Police, CAPF CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB Recruitment for 3073 vacant posts of Sub-Inspector


विभाग का नाम -

कर्मचारी चयन आयोग

दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस - CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB


पदों के नाम -

सब इंस्पेक्टर


पदों की संख्या -

कुल 3073 पद

दिल्ली पुलिस के लिए -

पुरुष 142 पद

अनारक्षित 63

ओबीसी 35

अनुसूचित जाति 19

अनुसूचित जनजाति 10

ईडब्ल्यूएस 15


महिला - 70 पद

अनारक्षित 32

ओबीसी 17

अनुसूचित जाति 09

अनुसूचित जनजाति 5

ईडब्ल्यूएस 7


CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB के लिए 2861 पद 

पुरुष 2651

अनारक्षित 1082

ओबीसी  709

अनुसूचित जाति 404

अनुसूचित जनजाति  193

ईडब्ल्यूएस 263


महिला 210

अनारक्षित   88

ओबीसी 57

अनुसूचित जाति 30

अनुसूचित जनजाति  15

ईडब्ल्यूएस 20


पदों के लिए योग्यता -

दिल्ली पुलिस एवं CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता बैचलर डिग्री (स्नातक डिग्री) मांगी गई है।


वेतन -

सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जीडी): इस पद का पे-स्केल लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) है और यह ग्रुप ‘B’ (नॉन-गजेटेड), नॉन-मिनिस्ट्रियल श्रेणी में आता है। दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) - (पुरुष/महिला): इस पद का पे-स्केल लेवल-6 (35,400-1,12,400 रुपये) है और दिल्ली पुलिस इसे ग्रुप ‘C’ में वर्गीकृत करती है।


उम्र सीमा -

महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर पद में भर्ती के लिए छूट के बाद अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष होगी


आवेदन की अंतिम तिथि -

दिनांक 16.10.2025 तक एसएससी द्वारा महिला एवं पुरुष सब इंस्पेक्टर पद में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।


आवेदन कैसे करें -

दिल्ली पुलिस एवं सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस में सब इंस्पेक्टर के 3073 पदों में भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) के अधिकारिक वेबसाइट पर दिनांक 16.10.2025 तक जल्दी से जल्दी कर सकते हैं।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 100 रूपये

ओबीसी 100 रूपये

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 100


चयन प्रक्रिया -

दिल्ली पुलिस एवं CAPF, CRPF, BSF, ITBP, CISF, SSB में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों भर्ती चयन के लिए कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा लिखित परीक्षा एवं मेडिकल फिटनेस लिया जायेगा। जिसके बाद दोनों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। तत्पश्चात बनाई गई मेरिट सूची के आधार पर चयन सूची जारी कर भर्ती पूरी की जाएगी।


विभागीय सूचना

ऑनलाइन आवेदन लिंक