शासकीय आईटीआई सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में फिटर, वेल्डर तथा कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) ट्रेड में अध्यापन के लिए मेहमान प्रवक्ता पदों की भर्ती के लिए जिला नोडल संस्था शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पते पर दिनांक 03/10/2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।


govt iti sarangarh recruitment 2025 for sanvida posts vacancy


विभाग का नाम -

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़


पदों के नाम -

मेहमान प्रवक्ता 

व्यवसाय 

फिटर, वेल्डर तथा कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)


पदों की संख्या -

फिटर 1 पद अनारक्षित

वेल्डर 1 पद अनारक्षित

कोपा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) 1 पद अनारक्षित


पदों के लिए योग्यता -

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद में भर्ती के लिए योग्यता दसवीं पास एवं सम्बंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र तथा एटीआई/सीटीआई निर्धारित की गई है।


वेतन -

आईटीआई सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में मेहमान प्रवक्ता पद के लिए संविदा वेतन 15 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित है।


उम्र सीमा -

सारंगढ़ बिलाईगढ़ आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ में मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 03/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 03/10/2025 तक मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पते पर डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए आईटीआई सारंगढ़ द्वारा तकनीकी योग्यता के प्राप्तांक एवं कौशल परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना