एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा कांस्टेबल - ड्राईवर के रिक्त 737 पदों में भर्ती
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा कांस्टेबल - ड्राईवर के रिक्त 737 पदों में भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी के विभागीय वेबसाइट पोर्टल में दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक के माध्यम से दिनांक 15/10/2025 तक आवेदन कर सकते हैं, कांस्टेबल ड्राईवर पदों में भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों की जानकारी एसएससी द्वारा जारी विभागीय पीडीएफ में दिया गया है जो इस वेबसाइट के इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
विभाग का नाम -
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग)
पदों के नाम -
कांस्टेबल - ड्राईवर
पदों की संख्या -
कुल 737 पद
अनारक्षित 316
ओबीसी 153
अनुसूचित जाति 72
अनुसूचित जनजाति 47
पदों के लिए योग्यता -
a) 10+2 (सीनियर सेकेंडरी) पास हो b) आत्मविश्वास के साथ भारी वाहन चलाने में सक्षम हो। c) भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस d) वाहनों के रखरखाव की जानकारी हो।
वेतन -
कांस्टेबल ड्राईवर पदों के लिए वेतन पे स्केल: पे लेवल-3 (₹21700- 69100) (ग्रुप ‘C’) निर्धारित है।
उम्र सीमा -
उम्र सीमा अधिकतम 30 वर्ष रहेगा
एसटी में 5 वर्ष की छूट
ओबीसी में 3 वर्ष की छूट
आवेदन की अंतिम तिथि -
एसएससी कांस्टेबल ड्राइवर पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
कांस्टेबल - ड्राईवर के रिक्त 737 पदों में भर्ती के लिए एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया है जिसमे से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15/10/2025 तक कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 100 रूपये
ओबीसी 100 रूपये
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 100 रूपये
चयन प्रक्रिया -
एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा कांस्टेबल - ड्राईवर भर्ती में चयन के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा -
परीक्षा की घोषणा एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस द्वारा बताई गई रिक्तियों के आधार पर की जाएगी।
आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
कंप्यूटर द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (https://ssc.gov.in) की वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्राप्तांकों के अनुसार मेरिट सूची के बीस (20) गुना अभ्यर्थी को शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (PE&MT)/ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
कंप्यूटर आधारित परीक्षा का एसएससी द्वारा घोषित किया जाएगा।
मेडिकल फिटनेस टेस्ट (PE&MT) और ट्रेड टेस्ट दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments