शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में गेस्ट लेक्चरर (मेहमान प्रवक्ता) पदों की भर्ती

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में व्यवसाय - फिटर, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) एवं मैकेनिक डीजल के लिए अध्यापन कार्य हेतु मेहमान प्रवक्ता के रिक्त तीन पदों में भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 15/10/2025 तक कार्यालय प्राचार्य नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पेंड्री राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ पिनकोड 491441 के पते पर भेजें।


govt iti rajnandgaon guest lecturer recruitment vacancy 2025


विभाग का नाम -

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

मेहमान प्रवक्ता 

व्यवसाय - फिटर, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) एवं मैकेनिक डीजल


पदों की संख्या -

फिटर 1 पद

सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) 1 पद

मैकेनिक डीजल 1 पद


पदों के लिए योग्यता -

मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए व्यवसाय - फिटर, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) एवं मैकेनिक डीजल में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र, दसवीं एवं एटीआई/सीटीआई अनिवार्य है।


वेतन -

आईटीआई के मेहमान प्रवक्ता संविदा भर्ती में वेतन 15 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

शासकीय आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

गेस्ट लेक्चरर (मेहमान प्रवक्ता) भर्ती के लिए शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में कार्यालय प्राचार्य नोडल अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पेंड्री राजनांदगांव जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ पिनकोड 491441 के पते पर दिनांक 15/10/2025 तक आवेदन भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

चयन के लिए सम्बंधित व्यवसाय के तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करने के बाद शासकीय आईटीआई राजनांदगांव में मेहमान प्रवक्ता पदों की भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना