रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग में रिक्त पद पर भर्ती
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के लिए Research Associate (RA) के रिक्त 1 पद में संविदा भर्ती के लिए NRSC-ISRO Project के तहत भर्ती के लिए दिनांक 05/10/2025 तक ईमेल (dssisodia.cs@nitrr.ac.in) में सभी दस्तावेजों के साथ दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर सभी का पीडीएफ फाइल बनाकर आवेदन भेजें।
विभाग का नाम -
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर
पदों के नाम -
Research Associate (RA)
पदों की संख्या -
अनारक्षित 1 पद
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
पदों के लिए योग्यता -
कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/अन्य संबंधित क्षेत्र में डिग्री (प्रोजेक्ट के शीर्षक से संबंधित विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ) या कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अन्य संबंधित क्षेत्र में एमई/एमटेक डिग्री जिसमें 3 साल का रिसर्च, टीचिंग और डिज़ाइन व डेवलपमेंट का अनुभव हो और साइंस साइटेशन इंडेक्स (SCI/SCIE) वाले पत्रिकाओं में कम से कम दो रिसर्च पेपर प्रकाशित हों।
वेतन -
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर के लिए Research Associate (RA) पद के लिए वेतन Rs. 58,000/Per Month + HRA निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
संभव हो तो 40 साल से कम उम्र का हो।
आवेदन की अंतिम तिथि -
रायपुर एनआईटी रिसर्च एसोसिएट भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 05/10/2025 है।
आवेदन कैसे करें -
रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए एनआईटी रायपुर के ईमेल में अपने दस्तावेजों सहित आवेदन फ़ॉर्मेट को भरकर आवेदन भेज सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
रिसर्च एसोसिएट भर्ती के लिए एनआईटी रायपुर द्वारा इंटरव्यू लिया जायेगा जिसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर चयन किया जायेगा, यदि आवेदन की संख्या ज्यादा होगा तो लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।
0 Comments