रायपुर छत्तीसगढ़ में एमएलटी / डीएमएलटी (MLT / DMLT) योग्यता वालों के लिए सरकारी नौकरी वेकेंसी

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट के रिक्त 1 पद के लिए भर्ती हेतु वेकेंसी निकाली गई है जिसके लिए योग्यता हेतु 10वीं + डिप्लोमा (MLT / DMLT) + प्रयोगशाला/सर्वेक्षण/कैम्प में दो साल का अनुभव। या माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में तीन साल की स्नातक डिग्री + प्रयोगशाला/सर्वेक्षण/कैम्प में एक साल का अनुभव माँगा गया है, इस भर्ती में आवेदन के लिए दिनांक 15/10/2025 तक (cmahapatra.bt@nitrr.ac.in) ईमेल में ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं


cg govt jobs 2025 for MLT, DMLT holder in raipur


विभाग का नाम -

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर


पदों के नाम -

प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट

पदों की संख्या -

अनारक्षित 1 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

10वीं + डिप्लोमा (MLT / DMLT) + प्रयोगशाला/सर्वेक्षण/कैम्प में दो साल का अनुभव।

या माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में तीन साल की स्नातक डिग्री


वेतन -

एनआईटी रायपुर में प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट पद के लिए वेतन 1 वर्ष, 18,000/- + 3,600/- का 20% HRA कुल 21,600/- रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है


उम्र सीमा -

प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट पद में भर्ती के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष अधिकतम है


आवेदन की अंतिम तिथि -

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट पद में भर्ती के लिए ऑनलाइन ईमेल से आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 तक है


आवेदन कैसे करें -

प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट पद में दिनांक 15/10/2025 तक ऑनलाइन ईमेल (cmahapatra.bt@nitrr.ac.in) के माध्यम से आवेदन करें

इंटरव्यू की तारीख, समय और स्थान: 16/10/2025 (गुरुवार) सुबह 11:00 बजे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर, भारत के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट के लिए लिए वाक इन इंटरव्यू लिया जायेगा उसके बाद अनुभव तथा तकनीकी योग्यता के अंकों के आधार पर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नियुक्ति पत्र चयनित अभ्यर्थी को दिया जायेगा


विभागीय सूचना