एनआईटी रायपुर में B.E, B.Tech, BCA, B.Sc डिप्लोमा, MCA, M.Sc योग्यता वालों के लिए वेकेंसी
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायपुर में स्पोंसर प्रोजेक्ट के तहत 15 हजार प्रतिमाह वेतन एवं कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech./BCA/B.Sc./डिप्लोमा/MCA/M.Sc. योग्यता वालों से प्रोग्रामर रिक्त 2 पदों में भर्ती के लिए ईमेल smajumder.ece@nitrr.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन भेजें।
विभाग का नाम -
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायपुर
पदों के नाम -
प्रोग्रामर
पदों की संख्या -
अनारक्षित 2 पद
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
पदों के लिए योग्यता -
कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और कम्युनिकेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन या समकक्ष में B.E./B.Tech./BCA/B.Sc./डिप्लोमा/MCA/M.Sc. डिग्री
जिसमें कुल न्यूनतम 60% अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 55%)
या समकक्ष या 10-पॉइंट स्केल पर 6.5 CGPA
(आरक्षित श्रेणियों के लिए 5.5)
वेतन -
प्रोग्रामर पद के लिए वेतन 15 हजार प्रतिमाह दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
प्रोग्रामर पद के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायपुर में प्रोग्रामर पद के लिए आवेदन हेतु अंतिम तिथि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 है।
आवेदन कैसे करें -
रायपुर एनआईटी के रिक्त प्रोग्रामर पद में भर्ती के लिए ईमेल smajumder.ece@nitrr.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से पहले भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ी लिखना पढना बोलना एवं टाइप करना आना चाहिए।
डिग्री के अंकों एवं कम्युनिकेशन स्किल तथा अनुभव के आधार पर चयन किया जायेगा।
0 Comments