राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए भर्ती

जी.ई. रोड, रायपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए दिनांक 10 अक्टूबर 2025 तक ईमेल smajumder.ece@nitrr.ac.in पर आवेदन सहित सभी दस्तावेजों के पीडीएफ बनाकर अपना आवेदन भेज सकते है, जूनियर रिसर्च फेलो के लिए विभाग द्वारा वाक इन इंटरव्यू दिनांक 13 अक्टूबर 2025, सुबह 11:00 बजे से, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग, एनआईटी रायपुर में लिया जायेगा जिसमे सभी तैयारी के साथ सभी दस्तावेजों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है। 


raipur national institute of technology recruitment 2025 junior research fellow


विभाग का नाम -

जी.ई. रोड, रायपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर


पदों के नाम -

जूनियर रिसर्च फेलो


पदों की संख्या -

अनारक्षित 1 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में [M.E./M.Tech./MCA]

[GATE/NET उत्तीर्ण B.E./B.Tech./M.Sc.]


वेतन -

जी.ई. रोड, रायपुर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में जूनियर रिसर्च फेलो पद में भर्ती के लिए वेतन 37,000 रुपये प्रति माह + एचआरए दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

जूनियर रिसर्च फेलो पद में भर्ती में आवेदन के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि -

जूनियर रिसर्च फेलो पद में भर्ती में आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 तक है। 


आवेदन कैसे करें -

रायपुर एनआईटी में जूनियर रिसर्च फेलो पद में भर्ती के लिए ऑनलाइन ईमेल smajumder.ece@nitrr.ac.in में दिनांक 10 अक्टूबर 2025 तक अपना आवेदन दिए गए प्रारूप में भरकर सभी दस्तावेजों के साथ भेजें। 

 

आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

वाक इन इंटरव्यू में प्राप्त अंक, डिग्री के अंक तथा कौशल के आधार में मेरिट सूची बनाया जायेगा जिसके आधार में जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना