छत्तीसगढ़ में चतुर्थ श्रेणी के 686 पदों में भर्ती, डायरेक्ट भर्ती स्थल में जाकर करें आवेदन

छत्तीसगढ़ कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा गरियाबंद जिले में सिक्यूरिटी गार्ड, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, बैंक मित्र, ब्यूटी, वेल्डर, प्लम्बिंग, हाउसकीपिंग, रसोइया, कार्यालय सहायक, ड्रायवाल फाल्ससीलिंग के कुल 686 पदों में भर्ती के लिए दिनांक 26/09/2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसकी सभी जानकारी पदों के नाम, कार्य स्थल, योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया के साथ इस पोस्ट में नीचे दी जा रही है -


chhattisgarh fourth class employees recruitment for 686 posts


विभाग का नाम -

छत्तीसगढ़ कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग


पदों के नाम -

सिक्यूरिटी गार्ड

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर

श्रमिक

बैंक मित्र

ब्यूटी

वेल्डर

प्लम्बिंग

हाउसकीपिंग

रसोइया

कार्यालय सहायक

ड्रायवाल फाल्ससीलिंग


पदों की संख्या -

सिक्यूरिटी गार्ड  300 पद 

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर  50 पद 

श्रमिक  50 पद 

बैंक मित्र  16 पद 

ब्यूटी  30 पद 

वेल्डर  30 पद 

प्लम्बिंग  30 पद 

हाउसकीपिंग  50 पद 

रसोइया  50 पद 

कार्यालय सहायक  50 पद 

ड्रायवाल फाल्ससीलिंग  30 पद 


पदों के लिए योग्यता -

सिक्यूरिटी गार्ड - पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं पास 

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर - बारहवीं, स्नातक पास 

श्रमिक - शिक्षित 

बैंक मित्र - बारहवीं पास 

ब्यूटी - आठवीं पास महिला 

वेल्डर - आठवीं पास 

प्लम्बिंग - आठवीं पास 

हाउसकीपिंग - आठवीं पास 

रसोइया - दसवीं पास 

कार्यालय सहायक - बारहवीं पास 

ड्रायवाल फाल्ससीलिंग - आठवीं पास 


वेतन -

सिक्यूरिटी गार्ड - 13 हजार 

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर - 17 हजार 

श्रमिक - 15 हजार 

बैंक मित्र - 15 हजार 

ब्यूटी - 12 हजार 

वेल्डर - 15 हजार 

प्लम्बिंग - 15 हजार 

हाउसकीपिंग - 14 हजार 

रसोइया - 14 हजार 

कार्यालय सहायक - 19 हजार 

ड्रायवाल फाल्ससीलिंग - 15 हजार 


उम्र सीमा -

प्लेसमेंट कैंप के लिए निकली वेकेंसी वाली सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष मान्य है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

दिनांक 26/09/2025 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। 


आवेदन कैसे करें -

 गरियाबंद जिले के रोजगार कार्यालय में अपने सभी दस्तावेजों के साथ दिनांक 26/09/2025 को प्लेसमेंट कैंप में अपने इच्छित पद में भर्ती के लिए उपस्थित होना है, गरियाबंद जिले की इस रोजगार मेला भर्ती में आने से पहले अपने पद के बारे में पूरी तरह से जानकारी ले फिर उसके बाद आवेदन सम्बंधित प्रक्रिया को फॉलो करें। 


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

रोजगार कार्यालय गरियाबंद छत्तीसगढ़ द्वारा 686 रिक्त चतुर्थ श्रेणी पद में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांको के प्रतिशत एवं कौशल परीक्षा तथा मेडिकल फिटनेस आदि जाँच के बाद मेरिट सूची तैयार करके प्लेसमेंट के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा।

इस भर्ती का रिजल्ट तुरंत शाम तक बता दिया जायेगा अगर ज्यादा अभ्यर्थी होंगे तो कुछ समय ज्यादा भी लग सकता है।


विभागीय सूचना