कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 में कांस्टेबल के 7565 पदों में भर्ती, योग्यता दसवीं, बारहवीं पास

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Constable Delhi Police Examination, 2025 यानी दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 में कांस्टेबल (कार्यकारी) (पुरुष और महिला) के कुल 7565 रिक्त पदों में दसवीं एवं बारहवीं पास कांस्टेबल/आरक्षक पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 21-10-2025 तक मंगाए गए है, जिसमे भर्ती से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी विभागीय पीडीएफ सूचना के साथ नीचे सभी जानकारी प्रदान की जा रही है।


SSC Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025


विभाग का नाम -

कर्मचारी चयन आयोग


पदों के नाम -

Constable (Executive) Male and Female

कांस्टेबल (महिला एवं पुरुष )


पदों की संख्या -

कुल 7565 पद

अनारक्षित - 3174 पद

ओबीसी - 1608

अनुसूचित जाति - 1386

अनुसूचित जनजाति - 641

कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) के लिए 10% पद पूर्व सैनिकों के लिए हैं।


पदों के लिए योग्यता -

दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 में कांस्टेबल (कार्यकारी) (पुरुष और महिला) भर्ती के लिए योग्यता दसवीं / बारहवीं मांगी गई है।


वेतन -

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल पद के लिए वेतनमान तृतीय श्रेणी कर्मचारी के तहत Pay Level-3 (₹ 21700- 69100/-) (Group ‘C’,) निर्धारित किया गया है।


उम्र सीमा -

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के लिए उम्र सीमा 25 वर्ष है जिसमे एससी एवं एसटी को 5 वर्ष का छूट है, ओबीसी को 3 वर्ष का छूट है, खिलाडियों को 5 वर्ष का छूट, विभागीय कर्मचारी को 45 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित किया गया है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

कर्मचारी चयन आयोग / स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा कांस्टेबल के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 21-10-2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के विभागीय वेबसाइट में पहले अपनी पहचान और पता रजिस्टर्ड करके आईडी और पासवर्ड बनाना होगा फिर उसके बाद उस आईडी और पासवर्ड के लॉग इन करके दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 100 रूपये

ओबीसी 100 रूपये

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

कर्मचारी चयन आयोग /staff selection commission द्वारा कांस्टेबल के रिक्त पदों में भर्ती के लिए - भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE), शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (PE&MT)/डॉक्यूमेंट सत्यापन (DV) और मेडिकल परीक्षा शामिल होगी।


विभागीय सूचना

ऑनलाइन आवेदन लिंक