जांजगीर चांपा रोजगार कार्यालय में आठवीं से स्नातक पास के लिए 173 पदों में भर्ती के लिए रोजगार मेला

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में विभिन्न नियोजकों द्वारा 173 पदों में प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मशीन ऑपरेटर फिटर वेल्डर होटल मैनेजमेंट ब्रांच मैनेजर ऑफिस एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती किया जाना है। जिनमे आवश्यक योग्यता आठवीं पास से स्नातक पास अनिवार्य किया गया है। इन पदों में भर्ती के लिए पूरी प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी जा रही हैं -


chhattisgarh janjgir champa rojgar mela for 173 vacant post, date 23-09-2025


विभाग का नाम -

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

मशीन ऑपरेटर 40 पद

फिटर 40 पद

वेल्डर 40 पद

होटल मैनेजमेंट 40 पद

ब्रांच मैनेजर 8 पद

ऑफिस एग्जीक्यूटिव 5 पद


पदों की संख्या -

कुल 173 पद

अनारक्षित 173 पद

ओबीसी

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

महिला

दिव्यांग


पदों के लिए योग्यता -

इस रोजगार मेला में निकाली गई वेकेंसी वाले पदों के लिए आवश्यक योग्यता आठवीं पास से स्नातक पास अनिवार्य है।


वेतन -

सभी रिक्त पदों के लिए वेतन 13 हजार रूपये से लेकर उच्च पद तक के लिए अधिकतम 40 हजार रूपये है।


उम्र सीमा -

रोजगार मेला में दिये गए रिक्त पदों में भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि -

जिला रोजगार केंद्र जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला दिनांक 23/09/2025 दिन मंगलवार को है।


आवेदन कैसे करें -

जिला रोजगार केंद्र जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिनांक 23/09/2025 दिन मंगलवार को उपस्थित होना हैं।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित

ओबीसी

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

महिला

दिव्यांग


चयन प्रक्रिया -

योग्यता के अनुसार प्राप्तांकों एवं इंटरव्यू के अंकों के आधार पर रोजगार मेला कर रिक्त पदों पर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना पीडीएफ