छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 5वीं पास से लेकर स्नातक पास हेतु कुल 251 पदों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप
प्लेसमेंट कैंप गौरेला पेंड्रा मरवाही में दिनांक 22/09/2025 को आयोजित किया गया है जिसमे विभिन्न नियोजक संस्थाओं द्वारा पांचवीं पास, आठवीं पास, दसवीं पास, बारहवीं पास, डिप्लोमा पास, नर्सिंग पास, कंप्यूटर पास, आईटीआई पास प्राइवेट जॉब के लिए वेकेंसी में भर्ती की कार्यवाही तुरंत की जाएगी, इस प्लेसमेंट कैंप में सेल्स एंड मार्केटिंग, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर अप्रेंटिसशिप, मशीन ऑपरेटर, मार्केंटिंग डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंट, ट्रेनिंग ऑफिसर, टीचर, मैनेजर, सर्वेयर आदि के कुल 251 पदों पर भर्ती की जाएगी।
विभाग का नाम -
प्लेसमेंट कैंप गौरेला पेंड्रा मरवाही
पदों के नाम -
सेल्स एंड मार्केटिंग 10
फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव 02
डाटा एंट्री ऑपरेटर 5
अप्रेंटिसशिप 15
मशीन ऑपरेटर 50
मार्केंटिंग डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव 10
सेल्स रिप्रेजेंट 30
ट्रेनिंग ऑफिसर 2
टीचर 2
मैनेजर 25
सर्वेयर 100
पदों की संख्या -
सेल्स एंड मार्केटिंग 10 पद
फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव 02 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर 5 पद
अप्रेंटिसशिप 15 पद
मशीन ऑपरेटर 50 पद
मार्केंटिंग डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव 10 पद
सेल्स रिप्रेजेंट 30 पद
ट्रेनिंग ऑफिसर 2 पद
टीचर 2 पद
मैनेजर 25 पद
सर्वेयर 100 पद
पदों के लिए योग्यता -
सेल्स एंड मार्केटिंग - बारहवीं / ग्रेजुएट
फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव - बारहवीं / ग्रेजुएट
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 12वीं / ग्रेजुएट / डिप्लोमा
अप्रेंटिसशिप - बारहवीं आईटीआई ( इलेक्ट्रीशियन / फिटर )
मशीन ऑपरेटर - 5वीं से 12वीं तक
मार्केंटिंग डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव - बीएससी बायो
सेल्स रिप्रेजेंट - बारहवीं या उससे ऊपर
ट्रेनिंग ऑफिसर - बीएससी नर्सिंग
टीचर - पीजीडीसीए
मैनेजर - ग्रेजुएट
सर्वेयर - बारहवीं / ग्रेजुएट
वेतन -
इन सभी पदों के लिए सेवा अवधि के अनुसार वेतन 10 हजार से शुरू होकर पदों के अनुरूप अधिकतम 30 हजार तक होगी।
उम्र सीमा -
प्लेसमेंट कैंप गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए उम्र सीमा 35/40 वर्ष होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि -
गौरेला पेंड्रा मरवाही में होने वाली प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 22/09/2025 को होगा।
आवेदन कैसे करें -
उपरोक्त पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 22/09/2025 को PLACE: JOINT DISTRICT OFFICE CAMPUS TIKARKALA -- GAURELA में किया जायेगा जिसमे पूरी तैयारी के साथ सभी दस्तावेजों सहित उपस्थित होना है।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
प्लेसमेंट कैंप के सभी पदों के लिए योग्यता के आधार पर इंटरव्यू और प्राप्तांकों के आधार पर चयन किया जायेगा।
0 Comments