रायपुर एम्स में प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट के रिक्त 2 पदों में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू दिनांक 01-10-2025
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट के रिक्त 2 पदों में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 1st October 2025 (Wednesday) को किया गया है। जिसमे अपने सभी दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति के साथ नीचे दिए गए स्थान में उपस्थित होना है -
विभाग का नाम -
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट
पदों की संख्या -
अनारक्षित 2 पद
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
पदों के लिए योग्यता -
प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट पद में भर्ती के लिए योग्यता तीन साल की अवधि का इंजीनियरिंग डिप्लोमा, इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री, एमएससी, एमसीए अनिवार्य है।
वेतन -
एम्स रायपुर के प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए वेतन 36580 दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
एम्स रायपुर के प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट पद में भर्ती के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष अधिकतम है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
1st October 2025 (Wednesday)
आवेदन कैसे करें -
एम्स रायपुर के प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट पद में भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन Department of Trauma & Emergency (Entry through Gate No. 1 or 2), Departmental Office, Basement (Near Canteen), T&E Building, All India Institute of Medical Sciences, Tatibandh, GE Road, Raipur (C.G.): 492099 के पते पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
एम्स रायपुर के प्रोजेक्ट रिसर्च असिस्टेंट पद में भर्ती के लिए एक समिति गठित की जाएगी जिसके द्वारा लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू लिया जाकर इस भर्ती के लिए चयन किया जायेगा।
0 Comments