औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) पदों में भर्ती

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण कार्य पूरा कराने के लिए मेहमान प्रवक्ता गेस्ट लेक्चरर पदों में भर्ती के लिए स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन निर्धारित आवेदन फ़ॉर्मेट में भरकर दिनांक 03/10/2025 तक भेजना होगा जिससे आवेदन निर्धारित समय तक भेजा जा सके।


iti korba guest lecturer recruitment 2025 for various trade and branches


विभाग का नाम -

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट हिंदी 1 पद

फिटर 1 पद

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोपा 1 पद


पदों की संख्या -

कुल 3 पद

अनारक्षित 3 पद

ओबीसी

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

महिला

दिव्यांग


पदों के लिए योग्यता -

आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) भर्ती के लिए सम्बंधित ट्रेड में ग्यारहवीं एवं एटीआई/सीटीआई एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।


वेतन -

आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) को 15 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) भर्ती के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि -

डाक द्वारा आवेदन दिनांक 03/10/2025 तक भेजना होगा।


आवेदन कैसे करें -

मेहमान प्रवक्ता गेस्ट लेक्चरर पदों में भर्ती के लिए स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन दिनांक 03/10/2025 तक प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा पिनकोड 495677 के पते पर भेजना होगा।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा छत्तीसगढ़ में मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) की भर्ती के लिए तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट बनाकर तथा स्किल टेस्ट लेकर चयन किया जायेगा।

चयन के सभी शर्तों को पूरा करना होगा।


विभागीय सूचना