पीएमश्री प्राथमिक शाला जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में संगीत प्रशिक्षक की भर्ती

कार्यालय प्रधान पाठक पीएमश्री प्राथमिक शाला बालीकोंटा विकासखंड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रतिमाह 10 हजार रूपये वेतन पर संगीत में स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से संगीत प्रशिक्षक के रिक्त 2 पद को भरने के लिए पीएमश्री कार्यालय पीएमश्री शाला शासकीय प्राथमिक शाला बालीकोंटा विकासखंड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ पिनकोड 494001 के पते पर दिनांक 6/10/2025 तक डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से आवेदन मंगाया गया है जिसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल में दिया जा रहा है।


chhattisgarh pm shri school bastar recruitment 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय प्रधान पाठक पीएमश्री प्राथमिक शाला बालीकोंटा विकासखंड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

संगीत प्रशिक्षक


पदों की संख्या -

अनारक्षित 2 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

पीएमश्री प्राथमिक शाला बालीकोंटा में संगीत प्रशिक्षक पद में भर्ती के लिए योग्यता संगीत में स्नातक डिग्री माँगा गया है।


वेतन -

संगीत प्रशिक्षक पद के लिए वेतन 10 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

संगीत प्रशिक्षक पद में चयन के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष अधिकतम है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

जिला बस्तर में संगीत प्रशिक्षक पद में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 6/10/2025 है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 6/10/2025 तक संगीत प्रशिक्षक पद के लिए स्पीड पोस्ट से डाक द्वारा आवेदन पीएमश्री शाला शासकीय प्राथमिक शाला बालीकोंटा विकासखंड जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ पिनकोड 494001 के पते पर कार्यालयीन समय में भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

बस्तर जिले में संगीत प्रशिक्षक भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

दसवीं के प्राप्तांक का 20 प्रतिशत अंक

बारहवीं में प्राप्तांक का 30 प्रतिशत अंक

स्नातक डिग्री के प्राप्तांक का 50 प्रतिशत अंक

कुल 100 अंक के आधार पर मेरिट सूची बनाकर चयन सूची विभाग के वेबसाइट एवं सूचना पटल में चस्पा की जाएगी।


विभागीय सूचना