शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर प्रशिक्षण अधिकारी मेहमान प्रवक्ता की भर्ती
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा विभिन्न ट्रेड के लिए प्रशिक्षण अधिकारीयों की भर्ती के लिए मेहमान प्रवक्ता गेस्ट लेक्चरर की भर्ती की जा रही है जिसमे दिनांक 30/09/2025 तक कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरी जिला बस्तर छत्तीसगढ़ पिनकोड 494224 के पते पर सभी दस्तावेजों सभी फॉर्म को भरकर आवेदन भेजें।
विभाग का नाम -
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर, जिला बस्तर छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
वुड वर्क टेक्नीशियन
बेम्बू वर्क (बांस शिल्प)
पदों की संख्या -
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 1 पद
वुड वर्क टेक्नीशियन 1 पद
बेम्बू वर्क (बांस शिल्प) 1 पद
पदों के लिए योग्यता -
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक - ग्यारवीं, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र, एटीआई, सीटीआई
वुड वर्क टेक्नीशियन - दसवीं, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपाधि, एटीआई/सीटीआई
बेम्बू वर्क (बांस शिल्प) - दसवीं, बेम्बू टेक्नोलॉजी में उपाधि, एटीआई/सीटीआई
वेतन -
मेहमान प्रवक्ताओं को 140 रूपये प्रतिघंटा, प्रतिदिन 15 हजार रूपये महिना वेतन दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
मेहमान प्रवक्ताओं के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर मेहमान प्रवक्ता भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2025 है।
आवेदन कैसे करें -
मेहमान प्रवक्ता भर्ती में आवेदन कार्यालय प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरी जिला बस्तर छत्तीसगढ़ पिनकोड 494224 के पते पर दिनांक 30/09/2025 तक अनिवार्य रूप से भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
सभी मेहमान प्रवक्ता के पदों में भर्ती के लिए उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के प्रतिशत के आधार में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर चयन प्रक्रिया पूरी करके नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी।
एटीआई/सीटीआई प्रमाण पत्र नहीं होगा तो तकनीकी योग्यता के अंकों के आधार पर चयन किया जायेगा।
0 Comments