छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के विभिन्न पदों में भर्ती परीक्षा के लिए करें आवेदन
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के लिए प्लेट मेकर, कॉपी होल्डर, ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर, सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर, ट्रेसर, फ़ास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर, रिटेचर, पेस्टर, जूनियर रीडर के कुल 10 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है जिसमे आवेदन के लिए नीचे इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया गया है -
विभाग का नाम -
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर
पदों के नाम -
प्लेट मेकर
कॉपी होल्डर
ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर
फ़ास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर
सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर
ट्रेसर, रिटेचर
पेस्टर
जूनियर रीडर
पदों की संख्या -
प्लेट मेकर 1 पद अनारक्षित
कॉपी होल्डर 2 पद (अनुसूचित जनजाति )
ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर 1 पद अनारक्षित
फ़ास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर 2 पद ( अनारक्षित 1, अनुसूचित जनजाति 1 )
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर 1 पद ( अनुसूचित जनजाति )
सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर 1 पद (अनुसूचित जनजाति )
ट्रेसर, रिटेचर, पेस्टर 1 पद ( अनारक्षित )
जूनियर रीडर 1 पद ( अनारक्षित )
पदों के लिए योग्यता -
प्लेट मेकर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
कॉपी होल्डर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
फ़ास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
ट्रेसर, रिटेचर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
पेस्टर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
जूनियर रीडर - हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण + सम्बंधित कार्य में 3 वर्ष का अनुभव
वेतन -
उपरोक्त सभी पदों के लिए वेतन बैंड रु. 5200-20200 ग्रेड पे 1900 वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 निर्धारित किया गया है
उम्र सीमा -
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा होने वाले भर्ती परीक्षा में सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित है
आवेदन की अंतिम तिथि -
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के लिए आयोजित किये जाने वाली भर्ती परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15-10-2025 है
आवेदन कैसे करें -
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हो रही मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग में भर्ती परीक्षा के लिए व्यापम के वेबसाइट द्वारा नीचे लिंक दिया गया है जिसमे से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15-10-2025 तक कर सकते हैं
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 350 रूपये
ओबीसी 250 रूपये
अनुसूचित जाति 200 रूपये
अनुसूचित जनजाति 200 रूपये
दिव्यांग 200 रूपये
चयन प्रक्रिया -
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसमे प्राप्तांक एवं अनुभव के अंको को जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार करके भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, यदि अनुभव नहीं होगा तो उनकी भर्ती निरस्त की जाएगी

0 Comments