महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों में भर्ती
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ में साइकोसोशल काउंसलर एवं पैरालीगल पर्सनल लॉयर तथा सिक्यूरिटी गार्ड नाईट गार्ड के कुल 5 पदों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन डाक द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ के पते पर अपने आवेदन दिनांक 15/10/2025 तक भेज सकते हैं।
विभाग का नाम -
कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
साइकोसोशल काउंसलर
पैरालीगल पर्सनल लॉयर
सिक्यूरिटी गार्ड नाईट गार्ड
पदों की संख्या -
साइकोसोशल काउंसलर 1 पद अनारक्षित
पैरालीगल पर्सनल लॉयर 1 पद अनारक्षित
सिक्यूरिटी गार्ड नाईट गार्ड 3 पद अनारक्षित
पदों के लिए योग्यता -
साइकोसोशल काउंसलर - डिग्री / डिप्लोमा इन साइकोलॉजी
पैरालीगल पर्सनल लॉयर - डिग्री इन लॉ + 3 वर्ष का अनुभव
सिक्यूरिटी गार्ड नाईट गार्ड - आठवीं पास + 2 वर्ष का अनुभव
वेतन -
साइकोसोशल काउंसलर 25780 रूपये
पैरालीगल पर्सनल लॉयर 18420 रूपये
सिक्यूरिटी गार्ड नाईट गार्ड 11360 रूपये
उम्र सीमा -
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा में सभी रिक्त पदों के लिए उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
महिला बाल विकास विभाग सुकमा में रिक्त पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन दिनांक 15/10/2025 तक भेजें।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 15/10/2025 तक सभी दस्तावेजो के साथ फॉर्म को निर्धारित प्रारूप में भर्ती कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा छत्तीसगढ़ के पते पर भेजना सुनिश्चित करें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
इंटरव्यू और शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के आधार पर दोनों के अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाकर चयन सूची जारी कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा जिसकी सूचना विभागीय वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जायेगा।
0 Comments