बस्तर में ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी, सेल्स ऑफिस, बिज़नेस एसोसिएट, लाइफ मित्र के 92 पदों में भर्ती के लिए रोजगार मेला
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में दिनांक 23/09/2025 को ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी, सेल्स ऑफिस, बिज़नेस एसोसिएट, लाइफ मित्र के कुल 92 पदों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया ग आया है ज्जिसमे विभाग द्वारा दिए गए ऑनलाइन लिंक में माध्यम से आवेदन कर सकते हैं एवं ऑनलाइन नहीं करने पर सीधे रोजगार कार्यालय में जाकर रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैंप का लाभ लेकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
विभाग का नाम -
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी
सेल्स ऑफिस
बिज़नेस एसोसिएट
लाइफ मित्र
पदों की संख्या -
कुल 92 पद
ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी 12 पद
सेल्स ऑफिस 10 पद
बिज़नेस एसोसिएट 20 पद
लाइफ मित्र 50 पद
पदों के लिए योग्यता -
ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी के लिए योग्यता स्नातक पास माँगा गया है।
सेल्स ऑफिस के लिए योग्यता बारहवीं पास निर्धारित किया गया है।
बिज़नेस एसोसिएट पद के लिए योग्यता बारहवी पास लागू किया गया है।
लाइफ मित्र पद के लिए योग्यता 10 वीं पास माँगा गया है।
वेतन -
ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी 20800
सेल्स ऑफिस 20800
बिज़नेस एसोसिएट 6000
लाइफ मित्र इंसेंटिव बेस पर वेतन दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
उपरोक्त सभी रिक्त पदों के लिए उम्र सीमा 20 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि -
प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 23/09/2025 को है।
आवेदन कैसे करें -
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 23/09/2025 को आयोजित किया जायेगा जहाँ आप अपना आवेदन सही सभी दस्तावेज को साथ लेकर जा सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
बस्तर जिले के रोजगार मेला में निकली वेकेंसी में ग्रेजुएट सेल्स ट्रेनी, सेल्स ऑफिस, बिज़नेस एसोसिएट, लाइफ मित्र पदों में भर्ती के लिए मेरिट, अनुभव एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा।
0 Comments