छत्तीसगढ़ जिला बीजापुर में स्पेशल एजुकेटर पदों की भर्ती

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शिक्षा की विशेष व्यवस्था हेतु विभिन्न पीएमश्री विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर के रिक्त 4 पदों में भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 25/10/2025 तक कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ के पते पर डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं।


cg bijapur special educator recruitment 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

स्पेशल एजुकेटर

कुल 4 पद


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 4 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर के पदों में भर्ती के लिए योग्यता स्नातकोत्तर + बीएड / डीएड / डीएलएड निर्धारित किया गया है।


वेतन -

समग्र शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर के लिए वेतन प्रतिमाह 20 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

समग्र शिक्षा विभाग जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर पद में भर्ती हेतु आवेदन के लिए उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष होना चाहिए।


आवेदन की अंतिम तिथि -

समग्र शिक्षा विभाग जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर पद में आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक 25/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 25/10/2025 तक स्पेशल एजुकेटर पद में आवेदन के लिए दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों को साथ में लगाकर कार्यालय जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ के पते पर भेज सकते हैं।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

बीजापुर में स्पेशल एजुकेटर पद में चयन के लिए स्नातकोत्तर एवं बीएड/डीएड/डीएलएड के प्राप्तांकों एवं अनुभव के अंको के आधार पर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना