छत्तीसगढ़ में बारहवीं एवं कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी
कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ में मिशन वात्सल्य योजना द्वारा जिला स्तर पर चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के लिए 16 हजार रूपये एकमुश्त प्रतिमाह वेतन पर केस वर्कर के रिक्त 1 पद अनारक्षित हेतु बारहवीं एवं कंप्यूटर पास के लिए वेकेंसी सूचना जारी की गई है। जिसमे भर्ती के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23/10/2025 तक कर सकते है।
विभाग का नाम -
कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़
पदों के नाम -
केस वर्कर
पदों की संख्या -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
पदों के लिए योग्यता -
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद में केस वर्कर के रिक्त पद में भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं पास एवं कंप्यूटर ज्ञान माँगा गया है।
वेतन -
जिला गरियाबंद में केस वर्कर के संविदा पद के लिए वेतन प्रतिमाह 16 हजार रूपये दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद में केस वर्कर पद की भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद में केस वर्कर के संविदा पद में भर्ती हेतु आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 23/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 23/10/2025 तक महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद में केस वर्कर के संविदा पद में भर्ती हेतु आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे गूगल लिंक दिया गया है जिसमे से लिंक ओपन करके अपना आवेदन रिक्त पद हेतु कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
महिला बाल विकास गरियाबंद के केस वर्कर पद में भर्ती के लिए चयन हेतु योग्यता + कंप्यूटर योग्यता तथा अनुभव के आधार पर मेरिट के अनुसार चयन कर नियुक्ति की जाएगी।
0 Comments