महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड कांकेर में 20 हजार रूपये वेतनमान पर रिक्त पदों की भर्ती
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में 20 हजार रूपये एकमुश्त प्रतिमाह वेतन पर एमबीए, कंप्यूटर डिप्लोमा एवं ग्रामीण तथा कृषि विकास में 3 वर्ष कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों से मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए दिनांक 30/10/2025 तक कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर छत्तीसगढ़ के पते पर आवेदन मंगाया गया है।
विभाग का नाम -
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड
पदों के नाम -
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
पदों की संख्या -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
पदों के लिए योग्यता -
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद में भर्ती के लिए योग्यता एमबीए, कंप्यूटर डिप्लोमा एवं ग्रामीण तथा कृषि विकास में 3 वर्ष कार्य अनुभव निर्धारित किया गया है।
वेतन -
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद के लिए प्रतिमाह वेतन 20 हजार रूपये निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद में आवेदन के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष निर्धारित है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के संविदा पद में आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक 30/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 30/10/2025 तक कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद के लिए आवेदन भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
कांकेश्वरी महिला कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड जिला कांकेर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद में चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता के 60 अंक, अनुभव का अधिकतम 10 अंक एवं साक्षात्कार का 15 अंक के आधार पर चयन सूची बनाई जायेगी जिसके आधार पर चयन किया जायेगा।
0 Comments