ग्रेजुएट एवं कंप्यूटर पास जॉब के लिए वेकेंसी

कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़ में 20 हजार प्रतिमाह मानदेय पर स्नातक एवं कंप्यूटर पास योग्यता वाले अभ्यर्थियों से 1 वर्ष के लिए एमआईएस सहायक के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 17/10/2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पते पर मंगाया गया है जिसकी पीडीएफ एवं अन्य जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है।


graduate and computer pass sanvida jobs vacancy 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

एमआईएस सहायक


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में एमआईएस सहायक पद में भर्ती के लिए योग्यता स्नातक और कंप्यूटर पास तथा अनुभव माँगा गया है।


वेतन -

आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में एमआईएस सहायक पद के लिए वेतन प्रतिमाह 20 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में एमआईएस सहायक पद के लिए आवेदन हेतु उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष किया गया है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में एमआईएस सहायक पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 17/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 17/10/2025 तक एमआईएस सहायक पद के लिए आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पते पर भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही एमआईएस सहायक पद में चयन के लिए योग्यता एवं अनुभव के अंकों के आधार पर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना