रायपुर एम्स में लैब टेक्नीशियन कोर्स वालों के लिए संविदा जॉब, वेतन मिला 30600 प्रतिमाह
एम्स रायपुर में 30 हजार 600 रूपये प्रतिमाह वेतन और बारहवीं पास तथा 2 वर्षीय मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स किये बेरोजगारों से सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए Dr. D.L. Gupta, Assistant Professor & PI, Department of Biochemistry, Gate No.5, 2nd Floor Medical College Building, AIIMS, Raipur, Chhattisgarh, Pin Code-492099 के पते पर आवेदन दिनांक 03/10/2025 तक आवेदन भेजें।
विभाग का नाम -
एम्स रायपुर
पदों के नाम -
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट
पदों की संख्या -
अनारक्षित 1 पद
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
पदों के लिए योग्यता -
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट में भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं पास तथा 2 वर्षीय मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स निर्धारित की गई है।
वेतन -
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए संविदा वेतन प्रतिमाह 30 हजार 600 रूपये दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
इस पद के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि -
सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन दिनांक 03/10/2025 तक भेजें।
आवेदन कैसे करें -
डॉ. डी.एल. गुप्ता, सहायक प्रोफेसर और पीआई, जैव रसायन विभाग, गेट नंबर 5, दूसरी मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, एम्स, रायपुर, छत्तीसगढ़, पिन कोड-492099 के पते पर दिनांक 03/10/2025 तक स्पीड पोस्ट से डाक द्वारा आवेदन भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
प्राप्त आवेदनों की जाँच के बाद शार्टलिस्ट किया जायेगा जिसमे से वाक इन इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा जिसमे से पूरी तरह मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।
इंटरव्यू की तारीख और समय: 11 अक्टूबर, 2025 (शनिवार) रिपोर्टिंग का समय: सुबह 09:30 बजे स्थान: रूम नंबर 2106, दूसरी मंजिल, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, ताटीबांध, जी.ई रोड, रायपुर, पिन: 4920099
0 Comments