एसएससी हेड कांस्टेबल भर्ती 2025: 512 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, अंतिम तिथि 15-10-2025
कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025 के लिए Head Constable - Assistant Wireless Operator (AWO), Tele-Printer Operator (TPO) के रिक्त कुल 512 पदों में भर्ती के लिए लिखित एवं शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ऑनलाइन आवेदन दिनांक 15.10.2025 तक एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।
विभाग का नाम -
कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन)
पदों के नाम -
Head Constable
Assistant Wireless Operator (AWO)
Tele-Printer Operator (TPO)
पदों की संख्या -
कुल 512 पद
Assistant Wireless Operator (AWO) - 370
अनारक्षित 126
ओबीसी 76
अनुसूचित जाति 33
अनुसूचित जनजाति 21
Tele-Printer Operator (TPO) - 182
अनारक्षित 70
ओबीसी 42
अनुसूचित जाति 21
अनुसूचित जनजाति 14
पदों के लिए योग्यता -
(i) 12वीं पास हो, जिसमें साइंस और गणित विषय हों।
या
मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC)।
(ii) प्रोफेशनल योग्यता:
कंप्यूटर ऑपरेशन में दक्षता (क्वालीफाइंग)
• इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग स्पीड टेस्ट - 15 मिनट में 1000 की-स्ट्रोक
(फंक्शनल आवश्यकता के अनुसार इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग टेस्ट केवल 'इंग्लिश' भाषा में होगा)।
• बेसिक कंप्यूटर फंक्शन का टेस्ट: PC ऑन/ऑफ करना, प्रिंटिंग, MS ऑफिस का इस्तेमाल
टाइप किए गए टेक्स्ट को सेव करना और उसमें बदलाव करना, पैराग्राफ सेटिंग और नंबरिंग, वगैरह।
वेतन -
हेड कांस्टेबल पद के लिए वेतन पे मैट्रिक्स: पे लेवल-4 (25500-81100 रुपये) (ग्रुप ‘C’) निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
दिल्ली पुलिस परीक्षा भर्ती में हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों में भर्ती के लिए उम्र सीमा अनारक्षित के लिए 35 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 38 एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 40 वर्ष होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि -
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हेड कांस्टेबल पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15.10.2025 निर्धारित किया गया है।
आवेदन कैसे करें -
हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट में दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक तक पहुँचने के लिए इस पोस्ट में नीचे डायरेक्ट विभागीय वेबसाइट का लिंक दिया है जिसमे क्लिक करने से डायरेक्ट ऑनलाइन आवेदन लिंक ओपन होगा जिससे आप आसानी से दिनांक 15.10.2025 के पहले आवेदन भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 100
ओबीसी 100
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
चयन प्रक्रिया -
एसएससी के हेड कांस्टेबल भर्ती में चयन के लिए निम्न चरणों से गुजरना होगा -
(i) कंप्यूटर आधारित परीक्षा: एसएससी द्वारा 100 अंक (ii) शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (PE&MT): दिल्ली पुलिस द्वारा क्वालीफाइंग (iii) ट्रेड टेस्ट: दिल्ली पुलिस द्वारा क्वालीफाइंग (iv) • अंग्रेजी वर्ड प्रोसेसिंग का टेस्ट: दिल्ली पुलिस द्वारा स्पीड- 15 मिनट में 1000 की-स्ट्रोक (कार्यक्षमता की आवश्यकता के अनुसार अंग्रेजी वर्ड प्रोसेसिंग का टेस्ट केवल 'अंग्रेजी' भाषा में होगा।) • बेसिक कंप्यूटर फंक्शन का टेस्ट: पीसी को खोलना/बंद करना, प्रिंटिंग, MS ऑफिस का उपयोग, टाइप किए गए टेक्स्ट को सेव करना और उसमें बदलाव करना, पैराग्राफ सेटिंग और नंबरिंग, इत्यादि।
0 Comments