छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती छत्तीसगढ़ में लैंगिक अपराधों से संरक्षण के लिए सपोर्ट पर्सन के रिक्त 1 पद को भरने के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के पते पर दिनांक 22/10/2025 तक दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर सभी प्रमाण पत्रों को संलग्न कर आवेदन मंगाया गया है।


cg district sakti recruitment sanvida jobs 2025


विभाग का नाम -

महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

सपोर्ट पर्सन


पदों की संख्या -

अनारक्षित 1 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

महिला बाल विकास विभाग में सपोर्ट पर्सन पद के लिए योग्यता सोशल वर्क, समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री, बाल शिक्षा विकास संरक्षण के क्षेत्र में 3 वर्ष कार्य करने का अनुभव निर्धारित किया गया है।


वेतन -

महिला बाल विकास विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

महिला बाल विकास विभाग में सपोर्ट पर्सन भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

महिला बाल विकास विभाग में सपोर्ट पर्सन के रिक्त पद को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 22/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 22/10/2025 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के पते पर अपने आवेदन एवं सभी प्रमाण पत्रों को डाक द्वारा भेजना सुनिश्चित करें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

सपोर्ट पर्सन पद में चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जायेगा।

कार्य अनुभव के प्रतिवर्ष 2 अंक के हिसाब से अधिकतम 20 अंक दिया जायेगा।

स्टाफ स्ट्रेंथ के मामले में अधिकतम 10 अंक दिया जायेगा।

किशोर न्याय मामले में अधिकतम 10 अंक दिया जायेगा।

तथा वांछित योग्यता के अंकों के आधार पर चयन सूची बनाकर भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना