छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में रिक्त संविदा पद में भर्ती

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खैरागढ़ छुईखदान गंडई में कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय के लिए मेहमान प्रवक्ता के रिक्त 1 पद हेतु दिनांक 10/10/2025 तक कार्यालय प्राचार्य अग्रणी संस्था अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पोस्ट बलदेवपुर खैरागढ़ छुईखदान गंडई पिनकोड 491881 के पते पर अपने प्रमाण पत्रों सहित दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर भेज सकते हैं।


cg govt sanvida jobs 2025 in khairagarh chhuikhadan gandai district


विभाग का नाम -

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खैरागढ़ छुईखदान गंडई


पदों के नाम -

 मेहमान प्रवक्ता

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसाय के लिए


पदों की संख्या -

अनारक्षित 1 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

खैरागढ़ छुईखदान गंडई के शासकीय आईटीआई में मेहमान प्रवक्ता पद के लिए योग्यता दसवीं पास एवं सम्बंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र तथा एटीआई/सीटीआई मांगी गई है।


वेतन -

शासकीय आईटीआई खैरागढ़ छुईखदान गंडई में मेहमान प्रवक्ता पद में भर्ती के लिए संविदा वेतन 15 हजार निर्धारित किया गया है।


उम्र सीमा -

मेहमान प्रवक्ता भर्ती खैरागढ़ आईटीआई के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

खैरागढ़ छुईखदान गंडई के शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के विरुद्ध मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक 10/10/2025 है। 


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 10/10/2025 तक कार्यालय प्राचार्य अग्रणी संस्था अधिकारी शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पोस्ट बलदेवपुर खैरागढ़ छुईखदान गंडई पिनकोड 491881 के पते पर निर्धारित प्रारूप में साफ़ सुथरे आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

प्रशिक्षण अधिकारी के विरुद्ध मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) भर्ती के लिए खैरागढ़ शासकीय आईटीआई चयन समिति द्वारा तकनीकी योग्यता एवं कौशल परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर चयन सूची जारी कर रिक्त पदों को भरा जायेगा।


विभागीय सूचना