छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव में मेहमान प्रवक्ता गेस्ट लेक्चरर के रिक्त 6 पदों में भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 13/10/2025 तक जिला नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव नारायणपुर रोड जोंदरापदर पोस्ट बुनागाँव तहसील एवं जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ पिनकोड 494226 के पते पर स्पीड पोस्ट से निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजें। 


chhattisgarh district kondagaon sanvida jobs 2025


विभाग का नाम -

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव


पदों के नाम -

मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर)

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा) 2 पद 

विद्युतकार 2 पद 

मैकेनिक डीजल 1 पद 

वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग 1 पद 


पदों की संख्या -

कुल 6 पद

अनारक्षित 6 पद

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


पदों के लिए योग्यता -

दिए गए व्यवसायों के लिए योग्यता दसवीं पास एवं सम्बंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र तथा एटीआई/सीटीआई मांगी गई है।


वेतन -

सभी व्यवसायों के मेहमान प्रवक्ता पद के लिए संविदा वेतन प्रतिमाह 15 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

आईटीआई के मेहमान प्रवक्ता संविदा भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

शासकीय आईटीआई कोंडागांव में रिक्त मेहमान प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 13/10/2025 है। 


आवेदन कैसे करें -

मेहमान प्रवक्ता के रिक्त 6 संविदा पदों में भर्ती के लिए अपना आवेदन सभी प्रमाण पत्रों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर जिला नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोंडागांव नारायणपुर रोड जोंदरापदर पोस्ट बुनागाँव तहसील एवं जिला कोंडागांव छत्तीसगढ़ पिनकोड 494226 के पते पर दिनांक 13/10/2025 तक भेजें। 


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

शासकीय आईटीआई कोंडागांव में रिक्त मेहमान प्रवक्ता पद में चयन के लिए तकनीकी योग्यता के प्राप्तांक एवं अनुभव के अंकों के आधार पर चयन सूची बनाकर रिक्त पद में भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना