एम्स रायपुर में 105 पदों की भर्ती, दिए गए गूगल लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर एम्स (छत्तीसगढ़) में प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अनुसार भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के तहत सीनियर रेसिडेंट के रिक्त 105 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है जिसके बारे में सभी जानकारी विभागीय पीडीएफ एवं ऑनलाइन आवेदन लिंक के साथ इस पोस्ट में दी गई है जिसका अवलोकन कर सकते हैं।

aims raipur new recruitment 2025 for 105 vacanct posts


विभाग का नाम -

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर एम्स (छत्तीसगढ़)


पदों के नाम -

Senior Resident (Group A)


पदों की संख्या -

कुल 105 पद

अनारक्षित-30

अन्य पिछड़ा वर्ग-34

अनुसूचित जाति-19

अनुसूचित जनजाति-11

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग-11

दिव्यांगजनों के 4 पद सहित


पदों के लिए योग्यता -

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर एम्स (छत्तीसगढ़) द्वारा सीनियर रेसिडेंट के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता संबंधित विषय में स्नातकोत्तर चिकित्सा उपाधि अर्थात एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा।

सामुदायिक चिकित्सा/पीएसएम में स्नातकोत्तर चिकित्सा उपाधि अर्थात एमडी/डीएनबी।

ऑर्थोडॉन्टिक्स और डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स में स्नातकोत्तर उपाधि (एमडीएस)।


वेतन -

एम्स रायपुर द्वारा सीनियर रेसिडेंट पदों के लिए प्रतिमाह वेतन रु. 67,700/- (स्तर-11, सेल संख्या 01, 7वें वेतन आयोग के अनुसार) प्लस एनपीए सहित सामान्य भत्ते (यदि लागू हो) दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

एम्स रायपुर द्वारा सीनियर रेसिडेंट भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्र सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित किया गया है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

एम्स रायपुर द्वारा सीनियर रेसिडेंट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 12/10/2025 है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 12/10/2025 तक एम्स रायपुर द्वारा सीनियर रेसिडेंट भर्ती के लिए नीचे दिए गए गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1000

ओबीसी (OBC) - 1000

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर एम्स द्वारा सीनियर रेसिडेंट पद में चयन के लिए तकनीकी योग्यता एवं अनुभव के आधार पर शार्ट लिस्ट करके इंटरव्यू में बुलाया जायेगा। जिसके आधार पर फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी।


विभागीय सूचना

ऑनलाइन आवेदन लिंक