रायपुर में स्टूडेंट इंटर्नशिप पद के लिए आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा पेरोव्स्काइट/सीएसआई टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट (टॉपकॉन) टेंडेम सौर सेल के विस्तृत अध्ययन के माध्यम से पीवी क्रांति को सशक्त बनाना प्रोजेक्ट के तहत स्टूडेंट इंटर्नशिप के रिक्त 1 पद के लिए वाक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 29/10/2025 तक किया गया है।


raipur student internship recruitment 2025


विभाग का नाम -

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर


पदों के नाम -

स्टूडेंट इंटर्नशिप


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 1 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

स्टूडेंट इंटर्नशिप के लिए योग्यता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में बी.टेक छात्र (5वें/7वें सेमेस्टर) जिनका अंतिम सेमेस्टर तक सीजीपीए: 8 या उससे अधिक होना चाहिए।


वेतन -

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में स्टूडेंट इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह 5 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में स्टूडेंट इंटर्नशिप में आवेदन के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में स्टूडेंट इंटर्नशिप पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को है।


आवेदन कैसे करें -

दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर अपने सभी दस्तावेजों का पीडीएफ बनाकर सभी को 25 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे तक ईमेल आईडी: dmuchahary.ece@nitrr.ac.in पर अनिवार्य रूप से भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर केवल चयनित उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रमाण-पत्र और उनकी छायाप्रति साथ लाने होंगे।

साक्षात्कार के अंकों के आधार पर मेरिट अनुसार चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना