छत्तीसगढ़ में बारहवीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए कुल 156 पदों में भर्ती के लिए निकली है वेकेंसी

रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार द्वारा अलर्ट सिक्यूरिटी रायपुर नियोजक के माध्यम से स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सिक्यूरिटी गार्ड 50 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर 10 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर 18 पद, वर्किंग पार्टनर 20 पद, एजेंट 54 पद, मार्केटिंग 4 पद के लिए प्राइवेट जॉब हेतु भर्ती के लिए रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन दिनांक 13,14,15,16 अक्टूबर को रखा गया है जिसमे सभी मूल एवं छायाप्रति प्रमाण पत्रों के साथ प्लेसमेंट वाले स्थान रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में उपस्थित होना है।

cg private jobs recruitment 2025 in balodabazar district for 156 posts


विभाग का नाम -

रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार


पदों के नाम -

सिक्यूरिटी गार्ड 50 पद 

असिस्टेंट सुपरवाइजर 10 पद 

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर 18 पद 

वर्किंग पार्टनर  20 पद 

एजेंट 54 पद 

मार्केटिंग 4 पद 


पदों की संख्या -

कुल 156 पद

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 156 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

सिक्यूरिटी गार्ड - आठवीं से स्नातक 

असिस्टेंट सुपरवाइजर - दसवीं से स्नातक 

सिक्यूरिटी सुपरवाइजर - स्नातक / स्नातकोत्तर 

वर्किंग पार्टनर   - स्नातक 

एजेंट - बारहवीं से स्नातकोत्तर 

मार्केटिंग  - स्नातक / स्नातकोत्तर 


वेतन -

उपरोक्त सभी पदों के लिए 15 हजार से 35 हजार तक वेतन दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार प्राइवेट जॉब प्लेसमेंट कैंप में उपस्थिति हेतु उम्र सीमा अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित किया गया है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार प्राइवेट जॉब प्लेसमेंट कैंप में उपस्थिति की तिथि दिनांक 13,14,15,16 अक्टूबर है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 13,14,15,16 अक्टूबर को रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में प्लेसमेंट कैंप में सभी प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना है।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

प्राइवेट जॉब प्लेसमेंट कैंप के लिए रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार द्वारा चयन हेतु वांछित योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची बनाकर भर्ती किया जायेगा।


विभागीय सूचना