महात्मा गाँधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग में रिक्त पदों पर भर्ती

महात्मा गाँधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग में अनुसंधान सेवा निदेशालय, महात्मा गांधी औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय, शंकर-पाटन, दुर्ग (छ.ग.) - 491111 के अंतर्गत अनुसंधान, शिक्षा, विस्तार, विकास, कार्यालय कार्य और अन्य कार्यभार आदि के निष्पादन हेतु गेस्ट साइंटिस्ट (पूर्णतः अस्थायी आधार पर) में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 17/10/2025 तक आमंत्रित किए जाते हैं।


mguvv durg recruitment 2025


विभाग का नाम -

महात्मा गाँधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग


पदों के नाम -

गेस्ट साइंटिस्ट


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 3 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

बागवानी/वानिकी संकाय के संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री

NET (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) के साथ-साथ NAAS (राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी

पीएचडी डिग्री धारक अभ्यर्थियों के लिए नेट की अनिवार्यता माफ की जा सकती


वेतन -

महात्मा गाँधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग में गेस्ट साइंटिस्ट पदों के लिए प्रतिमाह वेतन 40 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

महात्मा गाँधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग में गेस्ट साइंटिस्ट पदों में आवेदन के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष होगी।


आवेदन की अंतिम तिथि -

वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग में गेस्ट साइंटिस्ट पदों में आवेदन के लिए अंतिम तिथि दिनांक 17.10.2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

आवेदन पत्र अनुसंधान सेवा निदेशालय, महात्मा गांधी औद्योगिक एवं वानिकी विश्वविद्यालय, शंकर-पाटन, दुर्ग (छ.ग.) – 491111 को 17.10.2025 तक, केवल ऑनलाइन माध्यम से (ईमेल: drs@mguvv.ac.in) अवश्य पहुँच जाना चाहिए।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

गेस्ट साइंटिस्ट पदों में चयन के लिए योग्यता एवं अनुभव के अंकों के अनुसार चयन सूची जारी कर भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना