छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा अधीक्षक के रिक्त 55 पदों में भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के लिए अधीक्षक के रिक्त 55 पदों में भर्ती के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल - 09 (3900-34800) + grade pay 4300 पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी योग्यता उम्रसीमा एवं अन्य आवश्यक जानकारी नीचे दी जा रही है।
विभाग का नाम -
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पदों के नाम -
अधीक्षक
पदों की संख्या -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 23 पद
ओबीसी (OBC) - 8 पद
अनुसूचित जाति (SC) - 6 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) - 18 पद
महिला FEMALE - 14 पद
दिव्यांग DISABLED (PWD) -
पदों के लिए योग्यता -
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा महिला बाल विकास विभाग के लिए अधीक्षक पदों में भर्ती के लिए योग्यता समाज कार्य (एमएसडब्ल्यू)/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में स्नातक निर्धारित किया गया है।
वेतन -
महिला बाल विकास विभाग के लिए अधीक्षक पदों में भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती के बाद अधीक्षक को वेतन मैट्रिक्स लेवल - 09 (3900-34800) + grade pay 4300 दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा अधीक्षक पदों में भर्ती हेतु आवेदन के लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा अधीक्षक पदों में भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 08/11/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 08/11/2025 तक अधीक्षक पदों में भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट के ऑनलाइन सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक सूचना के साथ दिया गया है जिसमे से आप अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 300 रूपये
ओबीसी (OBC) - 300 रूपये
अनुसूचित जाति (SC) - 300 रूपये
अनुसूचित जनजाति (ST) - 300 रूपये
महिला FEMALE - 300 रूपये
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 300 रूपये
चयन प्रक्रिया -
छत्तीसगढ़ पीएससी लोक सेवा आयोग द्वारा अधीक्षक पदों में भर्ती के लिए चयन हेतु लिखित परीक्षा 2 चरणों में ली जाएगी तथा इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा जिसके प्राप्तांकों के आधार पर चयन सूची जारी पर रिक्त 55 पदों पर भर्ती की जाएगी।
0 Comments