शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा बीस से अधिक जिलों में स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के लगभग 20 जिलों के विभिन्न स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर के रिक्त 100 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 35 वर्ष से कम आयु के अभ्यर्थियों से दिनांक 13/10/2025 तक निवासरत जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन दिए गए प्रारूप में सभी दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों के साथ डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से कार्यालयीन समय में मंगाया गया है।
विभाग का नाम -
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय
पदों के नाम -
स्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या -
कुल 100 पद
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 42
ओबीसी (OBC) - 11
अनुसूचित जाति (SC) - 12
अनुसूचित जनजाति (ST) - 35
दिव्यांग - 1
पदों के लिए योग्यता -
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता प्राथमिक शाला के लिए डीएड स्पेशल एजुकेशन उत्तीर्ण + उच्च प्राथमिक शाला के लिए बीएड स्पेशल एजुकेशन उत्तीर्ण + माध्यमिक शाला के लिए स्नातकोत्तर + बीएड स्पेशल एजुकेशन उत्तीर्ण निर्धारित किया गया है तथा भारतीय पुनर्वास परिषद् दिल्ली में पंजीयन होना चाहिए भी निर्धारित किया गया है।
वेतन -
स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए सीधी भर्ती मासिक वेतन प्राथमिक शाला उच्च प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल 6, 8 एवं 9 निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
स्पेशल एजुकेटर पदों में भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्र सीमा अभ्यर्थी की 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि -
स्पेशल एजुकेटर पदों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 13/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
दिनांक 13/10/2025 तक निवासरत जिले के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर सभी वांछित दस्तावेजों के साथ भेजना सुनिश्चित करें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00
ओबीसी (OBC) - 00
अनुसूचित जाति (SC) - 00
अनुसूचित जनजाति (ST) - 00
महिला FEMALE - 00
दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00
चयन प्रक्रिया -
स्पेशल एजुकेटर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए चयन हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, डीएड के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर सूची बनाकर चयन किया जायेगा।
0 Comments