छत्तीसगढ़ में आईटीआई, डिप्लोमा, इलेक्ट्रीशियन, फिटर प्रशिक्षण प्राप्त टेक्नीशियन के 100 पदों पर भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दंतेवाड़ा द्वारा श्रम इन टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड के लिए टेक्नीशियन के रिक्त 100 पदों में प्राइवेट जॉब भर्ती के लिए आईटीआई, डिप्लोमा, इलेक्ट्रीशियन, फिटर प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों से 15 हजार प्रतिमाह वेतन पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गीदम में 11 बजे प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमे 18 से 35 वर्ष के उम्र वाले अपने सभी दस्तावेजों के मूल एवं छायाप्रति बायोडाटा के साथ 11 बजे टेक्नीशियन पद के लिए भर्ती हेतु उपस्थित हो सकते है -


chhattisgarh iti, diploma pass private jobs recruitment for 100 posts


विभाग का नाम -

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दंतेवाड़ा


पदों के नाम -

टेक्नीशियन


पदों की संख्या -

कुल 100 पद

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 100

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा प्राइवेट जॉब के लिए टेक्नीशियन पदों की भर्ती हेतु निकली वेकेंसी में योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, इलेक्ट्रीशियन, फिटर प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।


वेतन -

रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा टेक्नीशियन पदों में भर्ती के बाद 15 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

टेक्नीशियन पदों में भर्ती के लिए 18 से 35 वर्ष होना चाहिए।


आवेदन की अंतिम तिथि -

रोजगार कार्यालय दंतेवाड़ा द्वारा टेक्नीशियन पदों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट दिनांक 08/10/2025 को आयोजित किया गया है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 08/10/2025 को टेक्नीशियन के रिक्त 100 पदों में भर्ती के लिए अपने सभी दस्तावेजों को लेकर 11 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गीदम में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में उपस्थित होना है।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

रोजगार कार्यालय द्वारा टेक्नीशियन पदों में भर्ती के लिए चयन हेतु आईटीआई, डिप्लोमा, इलेक्ट्रीशियन, फिटर के प्राप्तांकों के अनुसार तथा इंटरव्यू द्वारा मेरिट अनुसार चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना