छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के शिक्षा विभाग में 70 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ द्वारा जिला के विभिन्न प्राथमिक शाला हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के सफल क्रियान्वयन के लिए गणित विज्ञान एवं अंग्रेजी हेतु व्याख्याता एवं सहायक शिक्षकों की भर्ती किया जाना प्रस्तावित है जिसमे आवेदन के लिए दिनांक 15/10/2025 तक सम्बंधित स्कूल के संस्था प्रमुख को डाक द्वारा स्पीड पोस्ट से आवेदन प्रारूप को भरकर सभी दस्तावेजों सहित आवेदन भेजें।


chhattisgarh district gariyaband shiksha vibhag teaching post vacancy 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

व्याख्याता

सहायक शिक्षक


पदों की संख्या -

कुल 70 पद

व्याख्याता 43 पद

सहायक शिक्षक 27 पद


अनारक्षित GENERAL / (UR) - 70 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

शिक्षा विभाग जिला गरियाबंद में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास एवं व्याख्याता के लिए स्नातकोत्तर + बीएड निर्धारित की गई है।


वेतन -

शिक्षा विभाग गरियाबंद में गौरव शिक्षा प्रदाता मानदेय के आधार पर सहायक शिक्षक के लिए 8 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा एवं व्याख्याता पद के लिए प्रतिमाह 10 हजार रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

गरियाबंद में गौरव शिक्षा प्रदाता मद से सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष अधिकतम है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

शिक्षा विभाग गरियाबंद में सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 15/10/2025 तक शिक्षा विभाग गरियाबंद में सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती के लिए निकली 70 पदों की वेकेंसी में आवेदन के लिए अपने सभी दस्तावेजों के साथ दिए गए प्रारूप में आवेदन भरकर सम्बंधित स्कूलों के संस्था प्रमुख के नाम से आवेदन भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

इस भर्ती में बारहवीं स्नातक स्नातकोत्तर बीएड एवं डीएड के प्राप्तांको के आधार पर चयन सूची बनाई जायेगी जिसके आधार पर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना