रायपुर छत्तीसगढ़ में स्नातक एवं कंप्यूटर पास के लिए संविदा जॉब वेकेंसी

कार्यालय जिला पंचायत रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के लिए संविदा भर्ती हेतु अनुसूचित जनजाति के रिक्त 1 पद के लिए क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती हेतु स्पीड पोस्ट से डाक द्वारा आवेदन दिनांक 15/10/2025 तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पते पर आवेदन मंगाया गया है। जिसकी सभी जानकारी विस्तार से बिन्दुवार जरुरी टॉपिक को इस पोस्ट में समझाया गया है। 


raipur govt jobs 2025 for graduate and computer pass


विभाग का नाम -

कार्यालय जिला पंचायत रायपुर छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

क्षेत्रीय समन्वयक


पदों की संख्या -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 1 पद

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

जिला पंचायत रायपुर द्वारा क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती के लिए निकली वेकेंसी में आवेदन के लिए योग्यता स्नातक + 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + 1 वर्ष का अनुभव गरीबी उन्मूलन/आजीविका विकास परियोजना के क्षेत्र में माँगा गया है।


वेतन -

जिला पंचायत रायपुर द्वारा क्षेत्रीय समन्वयक संविदा पद के लिए वेतन प्रतिमाह 26490 रूपये दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

क्षेत्रीय समन्वयक संविदा पद की भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती के लिए जिला पंचायत रायपुर में आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 तक है। 


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 15/10/2025 तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पते पर क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती के लिए आवेदन दिए गए प्रारूप में भरकर सभी प्रमाण पत्रों को लिफाफे में भरकर भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

क्षेत्रीय समन्वयक भर्ती के लिए जिला पंचायत रायपुर चयन समिति द्वारा स्नातक के अंक एवं कंप्यूटर में कौशल परीक्षा के अंक तथा अनुभव के अंकों के आधार में मेरिट सह चयन सूची बनाई जाएगी जिसके आधार में चयन कर नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी।


विभागीय सूचना