जिला पंचायत रायपुर छत्तीसगढ़ में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पदों पर भर्ती

जिला पंचायत रायपुर छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनपद एवं जिला स्तर पर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड 3 के रिक्त 1-1 अनारक्षित पदों में संविदा भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली गई है जिसमे दिनांक 15/10/2025 तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन सभी प्रमाण पत्रों के फोटोकॉपी के साथ दिए गए प्रारूप में भरकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पते पर भेज सकते हैं।


jila panchayat raipur vacancy 2025 for data entry operator and assistant grade 3


विभाग का नाम -

जिला पंचायत रायपुर छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

डाटा एंट्री ऑपरेटर

सहायक ग्रेड 3


पदों की संख्या -

कुल 2 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटर 1 पद अनारक्षित

सहायक ग्रेड 3 - 1 पद अनारक्षित

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 2 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद में भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास + त्रिवर्षीय डिप्लोमा + हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा स्पीड + शासकीय कार्य अनुभव निर्धारित की गई है।

सहायक ग्रेड 3 पद में भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं + स्नातक + टाइपिंग में 5000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा स्पीड + शासकीय कार्य अनुभव माँगा गया है। 


वेतन -

डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए वेतन 23350 लेवल 6 निर्धारित किया गया है।

सहायक ग्रेड 3 पद के लिए वेतन 18000 लेवल 4 निर्धारित किया गया है।


उम्र सीमा -

सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद में भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 38 वर्ष तक है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

जिला पंचायत रायपुर में सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर पद में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 15/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

दिनांक 15/10/2025 तक जिला पंचायत रायपुर में सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा पद में भर्ती के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर के पते पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट से भेजें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

सहायक ग्रेड 3 एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के संविदा पदों में चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता के बारहवीं के 30 अंक, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के 20 अंक, शासकीय कार्य अनुभव का 20 अंक, कंप्यूटर कौशल परीक्षा 20 अंक के आधार में मेरिट सूची बनाकर चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना