छत्तीसगढ़ व्यापम में नई वेकेंसी

कार्यालय संचालक मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा डीटीपी ऑपरेटर के रिक्त 5 पद एवं ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से मंगाया गया है। जिसमे भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी विभागीय भर्ती सूचना के साथ इस पोस्ट में दिया जा रहा है।


chhattisgarh vyapam new vacancy 2025


विभाग का नाम -

कार्यालय संचालक मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग


पदों के नाम -

डीटीपी ऑपरेटर

ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर


पदों की संख्या -

डीटीपी ऑपरेटर के रिक्त 5 पद

ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर के रिक्त 1


अनारक्षित GENERAL / (UR) - 6 पद

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


पदों के लिए योग्यता -

मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश बाद में व्यापम के वेबसाइट में अपलोड की जाएगी।


वेतन -

डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर के नियमित भर्ती वेतन की जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के वेबसाइट में दी जाएगी।


उम्र सीमा -

उम्रस सीमा सम्बन्धी समस्त जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा बाद में दी जाएगी।


आवेदन की अंतिम तिथि -

व्यापम छत्तीसगढ़ द्वारा मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग में डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि व्यापम अपने वेबसाइट में अपलोड करेगा।


आवेदन कैसे करें -

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश आने के बाद डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जायेगा जिसकी जानकारी व्यापम के वेबसाइट द्वारा आसानी से पता चल जायेगा।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 350

ओबीसी (OBC) - 250

अनुसूचित जाति (SC) - 200

अनुसूचित जनजाति (ST) - 200


चयन प्रक्रिया -

चयन हेतु डीटीपी ऑपरेटर एवं ग्राफ़िक्स आर्ट्स डिज़ाइनर पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसके प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर इन पदों में चयन किया जायेगा।


विभागीय सूचना