डिप्लोमा इन फार्मेसी कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट में रिक्त पदों पर भर्ती

कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शैक्षणिक संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एम.फार्मा / बी.फार्मा डिग्री धारी एवं 3 वर्ष के कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 03/10/2025 तक ऑनलाइन ईमेल के मध्यम से आवेदन मंगाये गए है। जिसकी सभी जानकारी इस वेबसाइट के इस पोस्ट में विभागीय पीडीएफ सूचना के साथ संक्षिप्त में दी जा रही है -

diploma in pharmacy kamlakant college recruitment 2025


विभाग का नाम -

कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी

गांव- देवरी, तहसील- भाटापारा, जिला- बलौदा बाजार, भटपारा (छत्तीसगढ़)


पदों के नाम -

असिस्टेंट प्रोफेसर 

लेक्चरर


पदों की संख्या -

असिस्टेंट प्रोफेसर 1 पद 

लेक्चरर  1 पद 


पदों के लिए योग्यता -

कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर पदों में भर्ती के लिए योग्यता क्रमशः असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एम.फार्मा / बी.फार्मा डिग्री धारी एवं 3 वर्ष के कार्य अनुभव तथा लेक्चरर पद के लिए एम.फार्मा / बी.फार्मा डिग्री धारी एवं 3 वर्ष के कार्य अनुभव माँगा गया है।


वेतन -

कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर पदों के लिए वेतन विभागीय समिति द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर पदों में भर्ती के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष अधिकतम है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर पदों में कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी के लिए भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 03/10/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

कमलाकांत शुक्ला इंस्टिट्यूट डिप्लोमा इन फार्मेसी गांव- देवरी, तहसील- भाटापारा, जिला- बलौदा बाजार, भटपारा (छत्तीसगढ़) में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर के संविदा पदों में भर्ती के लिए नीचे दिए गए ईमेल के माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को बायोडाटा सहित भेज सकते हैं।

Contact No.- 09826119418, 07566182662

Email:- kksipharma@gmail.com


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित GENERAL / (UR) - 00

ओबीसी (OBC) - 00

अनुसूचित जाति (SC) - 00

अनुसूचित जनजाति (ST) - 00

महिला FEMALE - 00

दिव्यांग DISABLED (PWD) - 00


चयन प्रक्रिया -

असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लेक्चरर पदों में चयन के लिए रिक्त पदों के वांछित तकनीकी योग्यता एवं अनुभव के अंको के अनुसार मेरिट सूची बनाकर भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना